Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में नर्स दिवस के अवसर पर जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में किया गया कार्यक्रम आयोजित

0 153

 

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: क्रीमियन युद्ध के दौरान अपनी कर्मठता के लिए पूरे विश्व में लेडी विद द लैंप के नाम से ख्यात फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर आज जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में उल्लासपूर्ण तरीके से नर्स दिवस का आयोजन किया गया.

बजाज महाधमाका ऑफर

उत्कृष्ट कार्यों के लिए चिन्हित नर्सिंग कर्मियों को प्रतिवर्ष फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड प्रदान किया जाता है. इस वर्ष जिले के मदनपुर प्रखंड में सुदूर पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में पैदल चलकर सेवा प्रदान करने वाली एएनएम कल्याणी कुमारी को राज्य स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में अवार्ड के साथ-साथ दस हजार की राशि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रदान किया गया है. इस उपलब्धि को लेकर जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हर्ष व्याप्त है.

उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीपीएम अनवर आलम द्वारा बताया गया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल को दुनिया की पहली नर्स कहा जाता है जो क्रीमियन युद्ध के दौरान घायलों के इलाज के लिए पूरी रात लालटेन लेकर घूमती थीं. उन्होंने नर्सिंग को एक पेशे के रूप में स्थापित किया था. उनके जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के रूप में मनाया जाता है.

विदित हो कि आज सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों में नर्सिंग कर्मियों के द्वारा ‘आवर नर्सेस, आवर फ्यूचर’ थीम के तहत गोष्ठियों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कर्मियों के द्वारा मरीजों के प्रति अपने बेहतर कर्तव्य को सुनिश्चित करने के लिए जहां शपथ लिया गया वही फ्लोरेंस नाइटेंगल के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया.

सदर अस्पताल, औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार के द्वारा की गई. अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में नर्स दिवस मनाया गया. वही सभी प्रखंडों में सम्बंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए.

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर रवि भूषण प्रसाद श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन,अस्पताल, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, डीसीएम आनंद प्रकाश, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, केयर इंडिया के रितेश कुमार, यूनिसेफ के कामरान खान, यूएनडीपी के पदाधिकारी अर्शी खान, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ कुणाल, जपाइगो संस्था की रूपाली रैना सहित सभी अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्यान्य पदाधिकारियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया तथा जिले में कार्यरत नर्सिंग कर्मियों को शुभकामनाएं ज्ञापित की गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.