Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

डीएम के निर्देश पर जांच दल ने लिया सभी रेफरल अस्पतालों/अनुमंडलीय अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा

0 76

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार 15 और 16 सितंबर को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के जांच दल द्वारा जिले के सभी रेफरल अस्पतालों/अनुमंडलीय अस्पतालों एवम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का सघन निरीक्षण किया गया।

बिहार नेशन

सभी प्रखंडों हेतु एक एक वरीय पदाधिकारियों को जांच हेतु नामित किया गया था। उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा औरंगाबाद प्रखंड, श्री शुभम कुमार, भा०प्र०से०, सहायक समाहर्ता औरंगाबाद द्वारा दाउदनगर प्रखंड, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोविंद चौधरी द्वारा मदनपुर प्रखंड, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा द्वारा बारुण प्रखंड, मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता द्वारा देव प्रखण्ड, बालमुकुंद प्रसाद, लेखा प्रशासन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा रफीगंज प्रखंड, आलोक राय, वरीय उप समाहर्ता द्वारा कुटुम्बा प्रखण्ड, संजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा नबीनगर प्रखंड, मनोज कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा हसपुरा, वीरेंद्र कुमार तरुण , अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा गोह प्रखण्ड तथा वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज द्वारा ओबरा प्रखंड में जांच की गई।

 

विश्वकर्मा पूजा

जांच के क्रम में अस्पतालों में डॉक्टर और कर्मियों की उपस्थिति तथा मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर ध्यान केंद्रित किया गया।

 

विश्वकर्मा पूजा

सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, जांच इत्यादि का निरीक्षण करे और आम जनता से बातचीत कर स्थिति की जानकारी लें।

विश्वकर्मा पूजा

कोई कर्मी अगर अनुपस्थित है तो उसे भी प्रतिवेदित करें। इसके अतिरिक्त यदि भवन में संरचनात्मक कमी है तो उसे भी संज्ञान में लाए ताकी सुधार करवाया जा सके।

विश्वकर्मा पूजा
Leave A Reply

Your email address will not be published.