Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जातीय गणना को फर्जी बताने पर JDU प्रदेश सचिव मनीष यादव ने कहा- भाजपा खुद है फर्जी पार्टी

0 173

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में जाति आधारित गणना को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। जहाँ एक तरफ जातीय जनगणना को जेडीयू मील का पत्थर मान रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा आंकड़े को फर्जी बता रही है। अब इस मामले में जेडीयू के बिहार प्रदेश सचिव मनीष यादव ने राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत में भाजपा के इस आरोप पर कहा कि भाजपा खुद एक फर्जी पार्टी है। वह केवल उन्माद फैलाने का कार्य करती है। असली मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाकर केवल सांप्रदायिकता की राजनीति करती है।

एक सवाल के जवाब में जेडीयू नेता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी तो खुद टूरिस्ट आदमी हैं । सभी दल में घूमते रहते हैं। वे पहले कहां थे। भाजपा के इस आरोप पर कि इससे जातिवाद फैलेगा । इस बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा खुद नफरत की राजनीति करती है।

मनीष यादव ने कहा कि इस जातीय जनगणना से अब बिहार की जनता के बीच कोई भ्रम नहीं रहेगा कि उनकी कितनी आबादी है। इससे दबे -कुचले और वंचितों को संख्या के आधार पर हिस्सेदारी मिलेगी। जिससे विकास में तेजी आएगी। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चहुंमुखी विकास हुआ है। जिससे सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है। आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने जाति आधारित जनगणना के आंकड़े पेश कर दिये हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.