BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद में मदनपुर के OM HERO BIKE एजेंसी को मिला बेस्ट सर्विस का अवार्ड, शील्ड देकर किया गया सम्मानित
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में स्थित OM HERO (ओम हीरो) बाइक एजेंसी को Hero Day Service and Exchange Carnival का बेस्ट अवार्ड दिया गया है। OM HERO को यह अवार्ड बिहार के टोटल 28 ARD में मिला है। इस दौरान मदनपुर OM HERO में केक काटकर सभी ने इसे सेलिब्रेट किया। जबकि इस मौके पर Hero MotoCorp कंपनी की तरफ से पटना से आए TSM जाजिब हुसैन ने OM HERO के प्रोपराइटर मिहिर कुमार को शील्ड देकर सम्मानित किया और उनका अच्छे कार्य के लिए उत्साह बढ़ाया।
आपको बता दें कि हीरो बाइक कंपनी की तरफ से
06-09 अगस्त 2022 तक पूरे भारत में कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें बिहार के टोटल 284 ARD Hero Secondary Network में 28ARD नेटवर्क को विजेता घोषित किया गया है। इसी 28 ARD नेटवर्क में मदनपुर के OM HERO को भी बेस्ट सर्विस का अवार्ड दिया गया।
इस दौरान पटना से आए Hero MotoCorp के TSM, जाजिब हुसैन ने बताया कि इस तरह के कैंप का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। जिसके तहत 06-09 अगस्त के बीच हीरो बाइक के कस्टमर अपनी बाइक का मात्र 99 रुपये में सर्विस करवा सकते हैं। इसी के तहत जिस HERO ARD के यहाँ सबसे अधिक सर्विस इस कैंप के दौरान HERO बाइक की जाती है। उसे ही यह अवार्ड देकर Hero MotoCorp सम्मानित करती है।
इस मौके पर OM HERO के मदनपुर के प्रोपराइटर मिहिर कुमार समेत सभी स्टाफ ने इस अवार्ड के लिए खुशी जाहिर की।
आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड दुपहिया वाहनों की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है। कंपनी के पास हरियाणा में धारूहेड़ा और गुड़गांव, उत्तराखंड में हरिद्वार और राजस्थान में नीमराना नाम से चार विनिर्माण सुविधाएं हैं। कंपनी नई दिल्ली भारत में स्थित है। कंपनी सीडी डॉन सीडी डीलक्स स्प्लेंडर प्लस स्प्लेंडर एनएक्सजी पैशन और पैशन प्रो से शुरू होने वाली बाइक की एक श्रृंखला पेश करती है।