BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
अब औरंगाबाद में इस तारीख तक बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद में 6 सितम्बर तक बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट है। वहीं मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 5, 6, 7, 8 & 9 सितम्बर 2023 को अधिकतम तापमान 33, 31, 32, 33, & 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26, 25, 26, 26.5 & 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
जबकि फसलों को लेकर कई प्रकार की सावधानियां भी बरतने को किसानों से कहा गया है। जैसे:
*धान के खेतों में मेड़बन्दी करके रखे जिससे बारिश का पानी खेतो में रहे।
*मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें।
*सब्जियों में जलजमाव के स्थिति होने पर उचित जलनिकासी का प्रबंध करें।
*मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें ।