BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
अब औरंगाबाद में इस तारीख तक बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने की है संभावना, बरतें ये सावधानियां !
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मौसम विज्ञान केंद्र से बड़ी खबर है। जहाँ डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद ने लोगों को कई जानकारी दी है। अब औरंगाबाद में 23 से 26 अगस्त तक बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने की है संभावना व्यक्त की गई है।
बिहार राज्य में 22 से 26 अगस्त 2023 तक मानसून की सक्रियता बढ़ेगी । मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, मध्य प्रदेश, रायपुर, गोपालपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बना हुआ है ।इसका असर औरंगाबाद में 22 अगस्त से ही दिखाई देने लगेगा तथा 23 से 26 अगस्त तक बारिश के साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने का है संभावना है ।
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 22, 23, 24, 25 & 26 अगस्त 2023 को अधिकतम तापमान 33, 34, 32, 29, & 27 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 27, 27, 26, 24 & 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
वहीं इसे लेकर कई सावधानियां भी लोगों से बरतने की अपील मौसम विभाग द्वारा की गई है। जिसके मुताबिक–
कृपया बारिश में अपने एवं अपने पशुओं को भीगने न दे।
धान के खेतों में मेड़बन्दी करके रखे जिससे बारिश का पानी खेतो में जमा हो सके।
मौसम खराब होने पर अपने एवं पशुओं को भी बाहर निकालने से परहेज करें।
सब्जियों में जलजमाव के स्थिति होने पर उचित जलनिकासी का प्रबंध करें।
मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें ।
कम बारिश होने के कारण जिन किसान भाइयों ने धान के फसल की रोपाई नही कर पाए है उन्हें अब आकस्मिक फसल लगाने हेतु तैयारी करनी चाहिए।