Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अब बिहार के हर गांव होंगे रोशन, हर पंचायत के चार-चार वार्ड में मार्च तक लग जाएंगे सोलर स्ट्रीट लाइट

0 738

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अब बिहार के पंचायतों में सोलर लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही गांवों की गालियाँ अब रौशन होंगी। मार्च 2023 तक पहले चरण में राज्य के हर ग्राम पंचायत के कम से कम चार-चार वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दी जायेगी।
इसके बाद अप्रैल से शेष वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया जाएगा।

सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के इस काम के लिए सरकार द्वारा 10 एजेंसियों को जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एजेंसी को पांच साल तक इसका मेंटनेंस भी करना है। इसे रिमोट मॉनीटरिंग सिस्टम (आरएमएस) से जोड़ा जायेगा, जिससे राजधानी में बैठ कर यह पता किया जा सकेगा कि कितनी लाइट जली है या नहीं जली है।

अभी राज्य के जिन जिलों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हुआ है, उनमें बेगूसराय, भोजपुर, दरभंगा, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, शिवहर, सीवान और वैशाली शामिल हैं।

आपको बता दें कि पंचायती राज विभाग के मुताबिक अभी तक सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ 88 लाख 92 हजार रुपये जारी किये गये हैं । जबकि छठे राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा पर 57 करोड़ दिया गया है।

वहीं एक सोलर स्ट्रीट लाइट के लगाने पर 30 हजार 669 रुपये खर्च हो रहे हैं , जिसमें पांच साल का मेंटनेंस भी शामिल है। राज्य के 14 जिलों की 15 पंचायतों में अभी तक 1288 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जा चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.