Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में 94 पदों के पंचायत उपचुनाव के लिए 3 मई से होगा नामांकन, 25 मई को होगी वोटिंग, ये है पूरी डिटेल्स!

0 213

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में पंचायत उपचुनाव को लेकर चुनावी हलचल तेज हो गई है। प्रत्याशियों ने वोटरों से मिलना-जुलना शुरू कर दिया है। वहीं पंचायत उपचुनाव को लेकर आज यानि मंगलवार को सूचना का प्रकाशन कर दिया जाएगा। वहीं कल से यानी बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बजाज महाधमाका ऑफर

आपको बता दें कि जिले के विभिन्न पंचायतों में 94 पदों के लिए चुनाव कराया जाना है। रफीगंज प्रखंड की कझपा पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव होना है।
वहीं बारूण प्रखंड की खैरा पंचायत, मदनपुर की उतरी उमगा, नवीनगर की हरिहर उर्दिना और रामपुर पंचायत में सरपंच पद का पद रिक्त है। चारों पंचायतों में सरपंच पद के लिए चुनाव कराए जाने हैं।

इसी प्रकार जिले के 18 वार्ड में वार्ड सदस्य के लिए और 71 वार्ड में ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए चुनाव होना है। सभी पदों के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन कराएंगे। डीपीआरओ मंजू प्रसाद ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।डीपीआरओ मंजू प्रसाद ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में उप चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

वहीं आज प्रपत्र 5 के तहत सूचना का प्रकाशन जाएगा। जबकि इस उपचुनाव के लिए 3 मई से 9 मई तक नामांकन का पर्चा भरा जाएगा। इसके बाद 10 मई से लेकर 12 मई तक नामांकन पर्चा की संवीक्षा कराई जाएगी। जबकि अभ्यर्थी 15 मई तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। 15 मई को ही शाम 4:00 बजे शाम के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। इसके बाद 25 मई की सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। 27 मई को वोटों की गिनती कराई

आपको बता दें कि बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उपचुनाव की घोषणा कर दी है। यहां मतदान 25 मई को होगा और परिणाम 27 मई को आएगा।चुनाव आयोग के मुताबिक, पंचायत चुनाव में कुल 3,522 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 3 मई से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी।उम्मीदवार 3 से 9 मई के बीच नामांकन करा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.