Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सातवें चरण में नीतीश-तेजस्वी की सरकार दे सकती है 2.5 लाख शिक्षक भर्ती की होली गिफ्ट, बहाली का मसौदा है तैयार, पढ़ें पूरी खबर

0 379

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में लंबे समय से शिक्षक भर्ती को लेकर आस लगाए बैठे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही अभ्यर्थियों को सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी गिफ्ट मिल सकती है। यह गिफ्ट अभ्यर्थियों को होली के पहले मिल सकती है। बिहार में शिक्षकों की बहाली के लिए करीब 2.25 लाख शिक्षकों की भर्ती का मसौदा शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार कर लिया गया है। अब इसे मंजूरी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के पास भी भेज दिया गया है। जैसे ही इसे सामान्य और वित्त विभाग से मंजूरी मिलेगी इसे कैबिनेट में लाया जाएगा। इसके बाद इसे बिहार लोक सेवा आयोग या फिर कर्मचारी चयन आयोग या फिर किसी अन्य आयोग को दिया जा सकता है।

ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है यह तोहफा अभ्यर्थियों को होली के पहले नीतीश-तेजस्वी की सरकार दे सकती है। ऐसी भी बात इस मसौदे से निकलकर आ रही है कि शिक्षा विभाग नये प्रस्ताव में अभ्यर्थियों को नियुक्ति के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रमोशन भी देगा। साथ ही शिक्षकों के लिए अर्जित अवकाशों को 120 दिन से बढ़ाकर इसे 240 दिन भी कर सकती है।

इतना ही नहीं अब अभ्यर्थियों को केवल एक ही आवेदन करना होगा, वो भी ऑनलाइन। फिर नियुक्ति के बाद उन्हें जिला संवर्ग आवंटित कर दिया जाएगा। जबकि नये प्रस्ताव में पंचायत और नगर निकाय को नियुक्ति प्रक्रिया से हटा दिया गया है।

वहीं इस मसौदे के मुताबिक 50 फीसदी प्रमोशन से और 50 फीसदी नई नियुक्तियां की जाएगी। यानी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग इस बार यानी सातवें चरण में करीब 2.25 लाख शिक्षकों के साथ-साथ 27 हजार प्रयोगशाला सहायक, और 9 हजार लाइब्रेरियन की भी बहाली करने की तैयारी में जुटा हुआ है।

आपको बता दें कि अबतक जो शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया चली आ रही है उसमें कई सारी त्रुटियाँ वयाप्त हैं। पहले के शिक्षक नियोजन की नियमावली के मुताबिक एक ही अभ्यर्थियों द्वारा कई नियोजन इकाइयों में आवेदन भेजा जाता रहा है। वो भी आवेदन को ऑफलाइन देने की प्रक्रिया रही है। जिससे एक ही सीट पर कई अभ्यर्थी पहुंच जाते थे। परंतु नियोजन एक ही अभ्यर्थी का होता था। खैर जबतक नई नियमावली शिक्षक नियोजन की नहीं आ जाती है। कुछ भी कयास लगाना जल्दबाजी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.