Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नीतीश कुमार बनें आठवीं बार मुख्यमंत्री, तेजस्वी बनें दूसरी बार उपमुख्यमंत्री, दोनों को दिलाई गई शपथ

0 183

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के सीएम के रूप में नीतीश कुमार ने बुधवार को शपथ ग्रहण किया। उन्होंने सीएम के रूप में आठवीं बार शपथ ली। जबकि डिप्टी सीएम के रूप में तेजस्वी ने दूसरी बार शपथ ग्रहण किया। दोनों को राज्यपाल ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बता दें कि इससे पहले 9 अगस्त को यानी बीते सोमवार को तेजी से बदलते घटनाक्रम में इस्तीफा राज्यपाल फ़ागू चौहान का सौंपा था। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। वे दोबारा उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ रही।

वहीं सीएम नीतीश कुमार का आठवीं बार सीएम के रूप पद की शपथ लेना अपने आप में एक बड़ी बात है। यह एक बड़ा रिकॉर्ड है। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष से एकजुट होने का आह्वान किया। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा कि वे विधानसभा चुनाव के बाद वे सीएम नहीं बनना चाह्ते हैं। पिछले दो महीने से हालात ठीक नहीं थे।

वहीं शपथ ग्रहण के लिए लालू प्रसाद का परिवार राजभवन पहुंचा । जिसमें तेज प्रताप, पूर्व सीएम राबड़ी देवी , तेजस्वी की पत्नी रेचल भी शामिल हैं। जबकि इस शपथ ग्रहण में किसी बड़े नेता को नहीं बुलाया गया । लालू प्रसाद दिल्ली का दिल्ली में इलाज चल रहा है। इसलिए वे पटना नहीं पहुंच सके। वहीं तेजस्वी ने शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार के पैर भी छुए।

वहीं शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। किस-किस पार्टी से कितने नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। इसके लिए दिल्ली के हाईकमान से फैसले लिये जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.