Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नीतीश सरकार नये वर्ष में इन विभागों मे करने जा रही है बड़े पैमाने पर बंपर बहाली, जानें…

नये सरकार के गठन के बाद जल्द ही नीतीश सरकार बड़ी संख्या में भर्तियां करने जा रही है। सबकुछ ठीक रहा तो नये वर्ष में रिक्तियां निकाल दी जाएगा । यह संख्या 2 लाख के आसपास होगी।

0 295

BIHAR NATION:बिहार के युवाओं एवं महिलाओं के लिये खुशखबरी है। नये सरकार के गठन के बाद जल्द ही नीतीश सरकार बड़ी संख्या में भर्तियां करने जा रही है। सबकुछ ठीक रहा तो नये वर्ष में रिक्तियां निकाल दी जाएगा । यह संख्या 2 लाख के आसपास होगी। इसमें सहायक प्राध्यापक, शिक्षक, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, जूनियर इंजीनियर, दारोगा, सिपाही समेत दर्जनों पद शामिल हैं।

इसके अलावा राज्य सरकार नई नियुक्तियों की भी तैयारी में जुट गई है। नई रिक्तियां आने पर हजारों पदों का इजाफा होने की संभावना है। बिहार सरकार में वर्ष 2021 में बड़ी संख्या में स्थाई नियुक्ति होनी है। बहाली की प्रक्रिया जारी है। कुछ ही महीनों में इसके पूरा होने की संभावना है। शिक्षा विभाग में 4600 से ज्यादा सहायक प्राध्यापक और स्वास्थ्य विभाग में 3270 आयुष चिकित्सक के अलावा 1600 से अधिक इंटरस्तरीय पद, 1050 कनीय अभियंता, 271 न्यायिक सेवा के पदाधिकारी और बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा लिए जानेवाले संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर मिलनेवाली सैकड़ों नौकरियां शामिल हैं। इंजीनिर्यंरग और पॉलिटेक्निक कॉलेज में करीब 3000 शिक्षक के पद भी हैं।

पुलिस में ही 27 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है। इसमें दारोगा, सार्जेंट, एएसआई (स्टेनो), सिपाही और चालक सिपाही के पद शामिल हैं। इसके अलावा कारा विभाग के अधीन सहायक जेल अधीक्षक, होमगार्ड में चालक सिपाही व सिपाही, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन वनों के क्षेत्र पदाधिकारी व वनपाल, परिवहन विभाग के अधीन प्रवर्तन अवर निरीक्षक व चलंत दस्ता सिपाही के पद पर बहाली शामिल है।

पको बता दें कि स्थाई नौकरियों के अलावा संविदा आधारित विभिन्न पदों पर भी बड़ी संख्या में बहाली होनी है। इनमें इंजीनिर्यंरग और पॉलिटेक्निक कॉलेज में 5000 हजार गैर शैक्षणिक पद, 589 अंकेक्षक, 477 प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के अलावा इसी विभाग में लेखापाल, तकनीकी सहायक व विशेषज्ञों के करीब 2000 पद शामिल हैं। इसके अलावा जिला, प्रमंडलीय और विभागों में भी बड़े पैमाने पर संविदा या स्थाई नौकरी के लिए नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया जा सकता है।

राज्य सरकार के अधीन कई नियुक्तियों में कोरोना और विधानसभा आम चुनाव के चलते पेच फंसा था। शिक्षा विभाग के साथ पुलिस में जारी कई बहालियां इससे प्रभावित हुईं। लॉकडाउन की वजह से जहां स्थाई नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी, वहीं शिक्षक नियोजन भी प्रभावित हुआ। प्रारंभिक के साथ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में सवा लाख पदों पर शिक्षकों का नियोजन भी थम गया था। बीपीएससी और एसएससी द्वारा आयोजित की जानेवाली परीक्षाएं भी रोकनी पड़ी।

लेकिन अब चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं ।नई सरकार का नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से गठन हो चुका है। ऐसे में एक बार फिर से उन सभी पदों पर जल्द रिक्तियों के भरने के आसार हैं । शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया भी बाधित है। काफी समय से माध्यमिक और ऊंच्च माध्यमिक पास एसटीईटी अभ्यर्थी सीटों में वृद्धि के साथ रूकी हुई छठे चरण के बहाली की प्रक्रिया में नियोजन की माँग कर रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.