Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार के 13 जिलों में नवनिर्वाचित पार्षदों का इस दिन होगा शपथ ग्रहण, डीएम दिलाएंगे शपथ

0 162

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने बुधवार को सभी डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) को निर्देश जारी कर बिहार के 13 जिले के नगर निकायों में नवनिर्वाचित सभी पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों और मुख्य पार्षदों का शपथग्रहण को लेकर निर्देश जारी कर दिया है। यह शपथ ग्रहण 13 जनवरी को होगा।

शपथ ग्रहण

खबर के अनुसार बिहार के भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, रोहतास, वैशाली, शेखपुरा, कटिहार, अरवल, जहानाबाद, नवादा, जमुई, किशनगंज और सुपौल के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों और मुख्य पार्षदों को 13 जनवरी के दिन बैठक आयोजित कर शपथ ग्रहण कराया जायेगा । नगर निगम के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधयों का जिला पदाधिकारी के द्वारा शपथ ग्रहण कराये जाएंगे। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के तहत नवनिर्वाचित पार्षदों, उप पार्षद एवं मुख्य पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जाता हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर बैठक आयोजित होती हैं।

गौरतलब हो कि बिहार में नगर निकायों के चुनाव और उसके परिणाम आए हुए कई दिन बीत गये। लेकिन अबतक इन जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण नहीं हुआ है। बता दें कि राज्य के 248 नगरपालिकाओं के लिए चुनाव करवाये गये थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.