BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
New Year 2023: नये साल के अवसर पर सीएम ने दी सभी को बधाई, मंदिर में उमड़ी श्रध्दालुओं की भीड़, गूंजे जय श्री राम के नारे
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बीता वर्ष 2022 किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन नववर्ष सभी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। पूरे राज्य में लोग खुशियां मानते दिख रहे हैं। आज नए साल की शुरुआत हो गई है।पार्क से लेकर जू तक में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। सभी पर्यटक स्थल पर लोग अपने परिवार के साथ आ रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी राज्यवासियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी है।साथ ही बिहारवासियों को ये भरोसा भी दिलाया है कि राज्य विकास की ओर आगे बढ़ेगा अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को नये वर्ष 2023 की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि नववर्ष 2023 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सदभाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा। मुख्यमंत्री ने बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ प्रदेश की विकास यात्रा में सहयात्री बनने का आहवान करते हुये विश्वास भी व्यक्त किया है कि आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना सकेगा।
उन्होंने न्याय के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुये विश्वास व्यक्त किया कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा।
वहीं नए साल के अवसर पर रविवार को बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में स्थित तमाम मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। राजधानी पटना के महावीर मंदिर में भी अहले सुबह से भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है।
मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है। भक्ति अपनी बारी आते ही बजरंगबली समेत तमाम देवी-देवताओं का दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से पूरा मंदिर भक्तिमय हो गया है। मंदिर में भक्तों का उत्तरी प्रवेश द्वार से प्रवेश प्रातः 5 बजे शुरू हुआ। महिला और पुरुष भक्तों की अलग-अलग पंक्तियां बनाई गईं हैं।