Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

New PM Britain: भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ

0 228

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: दीपों के त्योहार दीपावली पर पहले क्रिकेट खेल में भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत की खुशी देशवासियों को मिली । वहीं अब दूसरी खुशी भी भारत के लिए ब्रिटेन से है। जहाँ दीपावली पर एक और भारत के लिए खुशी की खबर तब आई जब भारतीय को पता चला कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री होंगे। जिन अंग्रेजों ने भारत पर करीब 200 साल तक शासन किया, उसपर अब एक भारतवंशी राज करेगा। सुनक के प्रधानमंत्री बनने की घोषणा होने के साथ ही देशभर में खुशियां मनायी जाने लगी है।

दीवाली

दरअसल लिज ट्रस के महज 45 दिनों बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन में सियासी संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। उसके बाद से ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की चर्चा तेज हो गयी थी। उसके बाद जब बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद की रेस से खुद को अलग कर लिया, तो सुनक की जीत पक्की हो गयी। पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया कि वापसी के लिए यह सही समय नहीं है। अब महाराजा चार्ल्स III की मंजूरी मिलते ही सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बन जायेंगे। ऐसी खबर है कि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे।

दीवाली पूजा ऑफर

ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ही अपनी योजना बता दी थी।42 वर्षीय पूर्व चांसलर ने कहा कि वह देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने, अपनी पार्टी को एकजुट करने और देश के लिए काम करना चाहते हैं। ऋषि सुनक ने कहा था, हम जानते हैं कि ब्रिटेन-भारत संबंध महत्वपूर्ण हैं। हम अपने दोनों देशों के बीच जीवंत सेतु का प्रतिनिधित्व करते हैं। सुनक ने कहा था कि द्विपक्षीय संबंधों के लिए उनका दृष्टिकोण ब्रिटेन के लिए भारत में चीजों को बेचने के मौके से परे रहा है और वह चाहते हैं कि ब्रिटेन भी भारत से सीखे। उन्होंने कहा था, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमारे छात्रों के लिए भी भारत की यात्रा करना और सीखना आसान हो, हमारी कंपनियों और भारतीय कंपनियों के लिए एक-दूसरे के साथ काम करना आसान हो क्योंकि यह केवल एकतरफा संबंध नहीं है, यह दो-तरफा संबंध है, और इस तरह का बदलाव मैं उस रिश्ते में लाना चाहता हूं।

दीवाली

कौन हैं ऋषि सुनक

पूर्व निवेश बैंकर और ऑक्सफोर्ड तथा स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पटन में हुआ था। सुनक के पिता यशवीर सेवानिवृत्त डॉक्टर हैं जबकि उनकी मां ऊषा सुनक फार्मासिस्ट हैं। सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत में हुआ था। हालांकि सुनक के पिता का जन्म केन्या और मां तंजानिया में जन्मीं हैं। 2015 में यॉर्कशायर के टोरी गढ़ रिचमंड से संसद सदस्य चुने गए थे और फिर वह जल्द ही कनिष्ठ मंत्री से वित्त मंत्री के पद तक पहुंच गए। सुनक की दो बेटियां -कृष्णा और अनुष्का हैं। सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति तथा लेखक सुधा मूर्ति की बेटी हैं।

दीवाली

ऋषि सुनक पिछले महीने ही हुए पार्टी नेतृत्व पद के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस से हार गए थे। इस चुनाव में ट्रस को 57.4 प्रतिशत और सुनक को 42.6 प्रतिशत मत मिले थे।ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुले विद्रोह के बाद सिर्फ 45 दिनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी थी।

दीवाली

आपको बता दें कि ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के पहले हिंदू और अश्वेत प्रधानमंत्री होंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की रेस में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नाम वापस लेने के बाद ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना सोमवार को और प्रबल हो गई थी। यूनाइटेड किंगडम का पीएम चुने जाने के बाद सुनक कंजरवेटिव पार्टी मुख्यालय पहुंचे।जहां उनका अन्य सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.