Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

NEW DELHI: RJD सांसद ने किसानों के हिंसक घटना पर पूछे सवाल, कहां थी आपकी पुलिस ?

0 340

 

 

 

BIHAR NATION: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुई किसानों के द्वारा हुई हिंसक प्रदर्शन को लेकर सियासत तेज हो गई है। अब राजद नेता एवं पार्टी के राज्यसभा सांसद ने सरकार से सवाल किया है कि सरकारी एजेंसी क्या कर रही थी । सरकार ने क्या किया। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए इसकी जांच कोर्ट की निगरानी में कराने की माँग की ।

मनोज झा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने तुरंत अपने-आप को इससे अलग किया था। सरकार के पास एजेंसी थी, उसने क्या किया ? उन्होंने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए था। उसके पास इतनी बड़ी फ़ोर्स है लेकिन क्या हुआ । राजद सासंद ने कहा कि सरकार ने अहंकार और हठधर्मिता दिखाई है संसद के भीतर भी किसानो के इस मुद्दे को हम उठाएंगे।

वहीं इस स्थिति को देखकर गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की ।हरियाणा के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। दिल्ली में हुए उपद्रव किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा हमारे लोगों ने तोड़-फोड़ नहीं की है। इसकी जांच होनी चाहिए । विडियो फुटेज से इसकी पहचान हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.