Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मोकामा में नीलम तो गोपालगंज में कुसुम देवी ने की जीत दर्ज, पहले दोनों सीटों पर थे उनके पति अब उनकी पत्नी

0 376

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार विधानसभा में दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव के आखिरकार परिणाम आ गए हैं। बीजेपी और आरजेडी दोनों ने अपनी सीट पर जीत दर्ज की है। जहाँ आरजेडी ने मोकामा सीट पर अपनी जीत दर्ज की तो वहीं गोपालगंज सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। इस तरह से दोनों बराबरी पर रहे।

बाहुबली अनंत सिंह और नीलम देवी

दोनों सीट पहले इन्हीं दोनों दलों के पास थी और सीधा मुकाबला भी इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच रहा। जहाँ मोकामा सीट पर आरजेडी की उम्मीदवार नीलम देवी ने जीत हासिल की वहीं दूसरी तरफ गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी उम्मीदवार को हराया ।

मोकामा सीट

मोकामा और गोपालगंज का उप चुनाव कई मायनों में बेहद खास रहा है। इन दोनों सीटों पर पहले पुरुष विधायक हुआ करते थे लेकिन अब दोनों ही सीटों पर महिला विधायक जीतकर सदन में पहुंच रही हैं। खास बात यह भी है चुनाव में जीत हासिल करने वाली इन दोनों महिला विधायकों के पति पहले इसी सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

एक तरफ जहाँ पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक रहे सुभाष सिंह के निधन के बाद गोपालगंज में चुनाव कराया गया था। जहाँ से उनकी पत्नी कुसुम देवी की जीत हुई है वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक अनंत सिंह की सदस्यता चली जाने के बाद मोकामा में चुनाव कराया गया और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी के उम्मीदवार सोनम देवी से चुनाव में जीत हासिल की।

उपचुनाव रिजल्ट

गोपालगंज में जहाँ बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बढ़त बनाये रखी। वहीं मोकामा सीट पर नीलम देवी ने भी बढ़त बनाए रखी। कुसुम देवी ने 2183 वोटों से जीत हासिल की। अंतिम राउंड में बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी को 65336 वोट मिले। वहीं जबकि आरजेडी उम्मीदवार मोहन गुप्ता को 63943 वोट मिले।

बिहार नेशन

वहीं मोकामा सीट पर बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को अंतिम राउंड की जो गिनती हुई उसमें उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनम देवी को करीब 17000 मतों से हराकर मोकामा सीट पर फिर से कब्जा जमा लिया। जहाँ नीलम देवी को 79,744 वोट मिलें तो सोनम देवी को 63,003 वोट मिले।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.