BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद में नक्सलियों के मंसूबों को सुरक्षा बलों ने किया चकनाचूर, हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले का मदनपुर थाना क्षेत्र हमेशा से नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है। जबकि जिला पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा लगातार इस मामले सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस बार फिर इसी से जुड़ी खबर है।
जहाँ गणतंत्र दिवस के पूर्व सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। दरअसल नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर में सर्च ऑपरेशन के दौरान औरंगाबाद पुलिस और सीआरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की।
इस दौरान नक्सलियों को वहां से भागना पड़ गया। सुरक्षा बलों ने जंगल में छिपाकर रखे भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद किया।
एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने इस बात की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि औरंगाबाद गया के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले किए जाने की सूचना मिलते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और बिहार पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाया गया और उनके खतरनाक मंसूबों को नाकाम किया गया।
एसपी ने बताया कि सुरक्षा बलों की कारवाई में नक्सलियों के पांव उखड़ गए और उन्हें जंगल को छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ गया। इस दौरान जंगलों में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियार गोला-बारूद और भारी मात्रा हथियार बरामद किए गए।
एसपी ने बताया कि इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 5.56 एमएम इंसास के 1484 कारतूस 7.62 × 39 एमएम के 807 कारतूस, 7.62 एसएलआर के 956 कारतूस, 9mm के 251 कारतूस, 315 बोर के 81 कारतूस, 1 यूबीजीएल सहित कई विस्फोटक सामग्रियां नक्सली साहित्य एवं पिट्ठू बरामद किया गया। उन्होंने बताया 2 केन आईईडी को जंगल में ही विनष्ट किया गया।
“केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और बिहार पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाया गया. नक्सलियों के खतरनाक मंसूबों को नाकाम किया गया. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नक्सलियों के पांव उखड़ गए और उन्हें जंगल छोड़कर भागना पड़ा.”- स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद
गौरतलब हो कि बिहार नेशन मीडिया दो दिन पहले भी नक्सलियों की खबर को प्रकाशित किया था ।
वहीं पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने गणतंत्र दिवस को ब्लैक डे के रूप में मनाने का प्लान किया है। इसके तहत माओवादी मदनपुर थाना के जंगली-पहाड़ी क्षेत्रों- पचरुखिया, सिमरियाडाह, लडुई पहाड़, बसडीह शिकारीकुआं, मुर्गडीह, बनरवा एवं आसपास क्षेत्रों में सुरक्षाबलों पर हमला करने तैयारी करने वाले थे। सूचना मिलते ही औरंगाबाद एसपी, 205 कोबरा वाहिनी एवं सीआरपीएफ की 47वीं वाहिनी के समादेष्टा के संयुक्त निर्देश पर औरंगाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) मुकेश कुमार, गया के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सेवरिया, एवं सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी लोकेश कुमार के नेतृत्व में कोबरा, सीआरपीएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम तीन दिनों तक लगातार मदनपुर थाना के बन्दी, करीबा, डोभा, मोरवा, बिदाईनगर मकरवा, बसरिया बथान पचरूखिया एवं आसपास क्षेत्रों में संयुक्त सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में भारी मात्रा में आतंक के सामानों की बरामदगी हुई। बरामद सामग्रियों में शामिल विध्वंसक सामानों को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। फिलहाल पुलिस के इस त्वरित कार्रवाई से बहुत बड़ा हादसा टल गया।