Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

डुमरिया थाना क्षेत्र में स्कूल की दीवार पर नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, कई लोगों को हाजिर होने का निर्देश, भर्ती भी करेगा

0 487

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सुरक्षा बलों और पुलिस को सफलता भी मिल रही है। लेकिन फिर भी नक्सली गतिविधियां जारी है। नक्सली अपने उखड़ते पांव को जमाने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं । ताकि उनका खौफ लोगों के बीच में बना रहे। ताजा मामला गया जिले से है जहाँ जिले के अतीनक्सल प्रभावित इलाका डुमरिया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, बरवाडी के दीवार पर नक्सलियों ने 18वीं वर्षगांठ व 19वीं स्थापना दिवस को लेकर पोस्टर चस्पाया किया है।

नक्सली पोस्टर

पोस्टर चिपकाने से स्कूल के बच्चों सहित आसपास अभिभावकों को भी डर सताने लगा है। पोस्टर में लिखा है कि पीएलजीए के 18वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक सप्ताहिक दिवस के रूप में जोश के साथ आम जनता मनाए। वहीं पार्टी के संस्थापक नेता व शिक्षक कार्यकर्ता कन्हाई चटर्जी एवं कार्यकर्ता कारु मजमुदार को शत-शत लाल सलाम लिखा गया है।

पोस्टर में नक्सलियों ने लिखा है कि स्थापना दिवस के अवसर पर भारी से भारी संख्या में नवयुवक-नव युवतियों भर्ती हो, पीएलजीए स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी फॉर संयुक्त मोर्चा की गांव-गांव में निर्माण करें उसे मजबूती प्रदान करें। गरीबी-अमीरी की लड़ाई में आम जनता कूद पड़े, देश में बढ़ रहे बेरोजगारी, भुखमरी व महंगाई, पूंजीपतियों को छूट, जीएसटी में लूट के खिलाफ आम जनता गरज उठे, पीएलजीए के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी फौज संयुक्त हो।

वहीं चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने को लेकर 4 लोगों का नामजद पोस्टर में दिया गया है। जिसमेंअफताब अंसारी, जुबेर अंसारी, शशिकांत रविदास सुनील पासवान को अपने जनता दरबार में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। इस पोस्टर की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी ने ली है। इस संबंध में गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि पोस्टर चिपकाने की सूचना मिली है, जिसके बाद इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम सीआरपीएफ के कमांडेंड से बात हुई है इस पोस्टर को लेकर छानबीन चल रही है।

नक्सली

बता दें कि यह पोस्टर भाकपा माओवादियों ने बुधवार की रात चिपकाया है। यह पोस्टर बिहार में अबतक के सबसे बड़े नरसंहार (लक्ष्मणपुर बाथे) के 25 साल पूरे होने के दिन सामने आया है। इस दिन गया से सटे अरवल में एक घंटे के अंदर पांच दर्जन की जान ले ली गई थी। इस दिन पोस्टर के सामने आने के बाद यह माना जा रहा है कि भाकपा माओवादी एक बार फिर क्षेत्र में सक्रिय हो गई है। क्षेत्र में चोरी, डैकती की घटना बढ़ने से ग्रामीण पहले ही चिंतित है और अब माओवादियों के इस पोस्टर ने लोगों के अंदर खौफ बढ़ा दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.