Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नवरात्रि: पटना, गया, औरंगाबाद, पूर्णिया समेत सभी 38 जिलों में कलश स्थापना का समय

0 241

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में नवरात्रि पुजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही है। सभी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बिहार के पटना,गया, औरंगाबाद, पूर्णिया, नालंदा समेत 38 जिलों में माता के भक्त पूरी उत्साह में दिखाई दे रहे हैं। वहीं नवरात्रि को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल देखने को मिल रहा हैं। पूजा के पंडालों को भी आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। वहीं लोग कलश स्थापना के लिए सामग्री की खूब खरीदारी कर रहे हैं।

बिहार नेशन

पंचांग के अनुसार इस साल 26 सितंबर को मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं, जो माता के भक्तों के लिए एक शुभ संकेत हैं। बता दें की इस बार कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा अपने विभिन्न स्वरूपों के साथ पूरे नौ दिनों तक अपने भक्तों के साथ रहेगी।

कलश स्थापना का समय

इस साल नवरात्रि 26 सितंबर को सुबह तीन बजकर 24 मिनट से शुरू होगी। वहीं ज्योतिषों की मानें तो घट स्थापना का मुहूर्त 26 सितंबर को सुबह छह बजकर 20 मिनट से सुबह 10 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।

आश्विन कलश स्थापना का समय

26 सितंबर सुबह 06:11 से 07:51 तक।

घटस्थापना अभिजित मुहूर्त का समय

सुबह 11:48 से दोपहर 12:36 तक।

कलश स्थापना के समय मंत्र

ओम आ जिघ्र कलशं मह्या त्वा विशन्त्विन्दव:।

पुनरूर्जा नि वर्तस्व सा नः सहस्रं धुक्ष्वोरुधारा पयस्वती पुनर्मा विशतादयिः।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.