Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत, 1842 वाद के निष्पादन में कुल 4.5 करोड़ का कराया गया समझौता

0 96

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के तत्वावधान मे बीते शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद में तथा अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर में किया गया। इस राष्ट्रीय लोक का मुख्य उद्घाटन समारोह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के सभागार में किया गया जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारी सह प्राधिकार के उपाध्यक्ष श्री सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक सह प्राधिकार के सदस्य श्री कान्तेश कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ब्रजेश कुमार पाठक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1842 वाद का निष्पादन के साथ कुल 4.5 करोड़ का समझौता कराया गया। वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत में आज मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित 07 वादों में कुल 48 लाख रूपये का समझौता कराया गया| जिसमे सभी की भूमिका बेहद ही सराहनीय रही| पारिवारिक मामलें से सम्बन्धित 06 वाद, आपराधिक सुलहनीय मामलें से सम्बन्धित 193 वाद, एन आई एक्ट के 02, टेलीफ़ोन के 7 मामलों में 31 हजार का समझौता, माप तौल 01 मामला 5 हजार इसके साथ साथ अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से सबन्धित 397 वाद तथा बैंक ऋण से सम्बन्धित 1230 मामलें का निस्तारण करते हुए कुल 4 करोड़ रूपये पक्षकारो को राहत दिया गया इस तरह कुल 1842 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल लगभग 4.5 करोड़ रूपये का समझौता कराया गया ।

इस पुरे राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने में प्राधिकार के कर्मी सुनील कुमार सिंह, परसुराम कुमार सिंह, संजय कुमार, टेक्निकल स्टाफ सुनील कुमार सिन्हा, अर्पणा सहाय और सहयोगी श्री नवरतन कुमार, गीता कुमारी, कुंदन कुमार सहित सभी अर्धविधिक स्वयं सेवकों की भूमिका भी सराहनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.