Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

लोकसभा में सांसद सुशील सिंह बोलें, उत्तर कोयल नहर परियोजना का कार्य अभी तक अधूरा रहना चिंता की बात, इसे जल्द पूरी की जाए

0 181

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद जिले में उत्तर कोयल नहर परियोजना को लेकर लंबे समय से लोगों की मांग रही है कि इसका कार्य जल्द से जल्द पूरी की जाय । लेकिन यह काफी समय से अधर में ही लटका रहा है। हालांकि इस कार्य को पूरी करने को लेकर इस लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुशील सिंह लगातार इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने शुक्रवार को अपने क्षेत्र की समस्याओं को लोकसभा में रखा। उन्होंने इस समस्या को उठाते हुए सदन ने कहा कि उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना बिहार-झारखंड की एक महत्वपूर्ण अन्तर्राजीय सिंचाई परियोजना है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना को वर्ष 1975 में स्वीकृत मिली थी इसके बाद कार्य आरंभ हुआ। इसका प्रारंभिक लागत मात्र 30 करोड़ रूपये थी जिसे बढ़ाकर 80 करोड़ तय किया गया था। इसके वावजूद 45 वर्ष बीत गए। जबकि अब तक इस परियोजना पर 1000 करोड़ से भी अधिक रुपए खर्च किए जा चुके हैं। सांसद ने कहा कि यह काफ़ी चिंता का विषय है , इतने वर्ष बीतने के वावजूद भी यह योजना अधूरी है।

परियोजना को पूरा करने के लिए समय अवधि 36 महीने की थी लेकिन बीच में कोरोना काल के कारण कार्य प्रभावित हुआ। सांसद ने कहा कि इस नहर में जो कंक्रीट लाइनिंग करना था जिसमें बिहार सरकार ने अनावश्यक देर की। अभी इस कुटकु डैम में फाटक तक नहीं लगा है और जो लाइनिंग का काम चल रहा है। वह भी काफी धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में भारत सरकार एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय से अनुरोध है कि कम से कम समय में इस डैम पर फाटक एवं लाइनिंग का कार्य पुरा किया जाएं।

सांसद सुशील सिंह ने पीएम मोदी से पूर्व के सरकारों पर आरोप लगाया कि जानबूझकर इस परियोजना को लटकाकर रखा गया । वहीं जब पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार बनी तो इस योजना को संजीवनी मिली। पीएम मोदी को इस कार्य के लिए उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने 1772 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को स्वीकृति दी। जबकि उन्होंने 05 जनवरी 2019 को इसका शिलान्यास किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.