Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में डीजे बजाने को लेकर हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

0 457

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में मंगलवार को एक तरफ जहाँ लोग होली के माहौल में खुशियां मना रहे थे तो दूसरी जगह मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर है।

होली महापर्व

घायल अवस्था में सभी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया । जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है। परंतु तीन लोगों की हालत गंभीर है। बता दें कि घटना औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के ठकुरी बिगहा गांव की है। घायलों में उसी गांव के निवासी सुजित कुमार, जितेंद्र राजवंशी, सूरजदेव, मुकेश समेत अन्य 15लोग शामिल हैं।

होली महापर्व

इलाज कराने सदर अस्पताल औरंगाबाद में आए घायलों के परिजनों के बताया कि पहले से ही दोनों के बीच जमीनी विवाद का मामला चला आ रहा था और होलिका दहन के दौरान दोनों पक्ष डीजे बजा रहे थे। इस बीच पुरानी बात को लेकर सभी एक दूसरे से भीड़ गये और सभी के बीच जमकर मारपीट हो गई।

होली महापर्व

हालांकि होलिका दहन के दौरान भी मामले उठने पर शांत करने की कोशिश की गई । लेकिन दोनों पक्ष नहीं मानें। घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।

होली महापर्व

इस मामले में फेसर थानाध्यक्ष रामविलास यादव ने बताया कि ठकुरी बिगहा में शराब पीकर डीजे बजाने को लेकर मारपीट की घटना हुई। सभी को इलाज के लिए पुलिसकर्मियों के सहयोग से औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। जहां सभी का उपचार किया गया और बयान लिया गया। आगे की कारवाई जारी है।

होली महापर्व
होली महापर्व
होली महापर्व
होली महापर्व
होली महापर्व
Leave A Reply

Your email address will not be published.