BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: आज बिहार विधानपरिषद के स्थानीय प्राधिकार के 24 सीटों के लिए वोटिंग 8 बजे सुबह से जारी है। यह वोटिंग शाम चार बजे तक होगा। वहीं औरंगाबाद जिले में वोटरों के संख्या की बात करें तो विधान परिषद के सबसे अधिक 423 मतदाता नवीनगर प्रखंड में हैं। इनमें 199 पुरुष मतदाता तथा 224 महिला मतदाता हैं। इसी तरह दाउदनगर प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 273 हैं जिसमें 124 पुरुष तथा 149 महिला मतदाता हैं। हसपुरा प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 233 है जिसमें 116 पुरुष तथा 117 महिला मतदाता हैं।
वहीं गोह प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 339 है जिसमें 167 पुरुष तथा 172 महिला मतदाता हैं। रफीगंज प्रखंड के कुल 402 मतदाताओं में 187 पुरुष तथा 215 महिला मतदाता हैं। औरंगाबाद प्रखंड के कुल 291 मतदाताओं में 145 पुरुष तथा 146 महिला मतदाता हैं। ओबरा प्रखंड के कुल 331 मतदाताओं में 162 पुरुष तथा 169 महिला मतदाता हैं। बारुण प्रखंड के कुल 262 मतदाताओं में 132 पुरुष मतदाता तथा 130 महिला मतदाता हैं। कुटुंबा प्रखंड के कुल 332 मतदाताओं में 153 पुरुष मतदाता तथा 179 महिला मतदाता हैं।
देव प्रखंड के कुल 235 मतदाताओं में 113 पुरुष मतदाता तथा 122 महिला मतदाता हैं। मदनपुर प्रखंड में 306 मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 139 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 167 है।
बता दें कि औरंगाबाद विधानपरिषद सीट पर मुख्य मुकाबला दो बड़ी पार्टियों राजद उम्मीदवार अनुज सिंह और एनडीए के उम्मीदवार दिलीप सिंह के बीच माना जा रहा है। वैसे इस सीट से 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं ।