Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

रंजीत कुमार यादव ने किया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन, शहीदों को किया नमन

0 216

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत खिरियावां पंचायत में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव ने अपनी पंचायत के सभी वार्डों में जाकर वीर सैनिकों के परिजनों से मुलाकात की और मिट्टी एकत्रित की।उन्होंने इस दौरान कहा कि हमें हमेशा अपनी मिट्टी से जुड़े रहना चाहिए तथा मिट्टी की आन-बान-शान के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।

पंचायत खिरियावां में

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी देशवासी प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। हमारे देश के लाखों लोग जो इस देश के लिए शहीद हुए, मेरा माटी मेरा देश अभियान उनको समर्पित है। आज पंचायत के सभी वार्ड से एकत्रित की गई मिट्टी का उपयोग शहीदों के सम्मान में दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका में किया जाएगा। जहां शहीदों की याद में समर्पित एक स्मारक कर्तव्य पथ के पास स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर पंचायत की सैकड़ों जनता मौजूद रहे।

इसके बाद वहां से प्रतिनिधि रंजीत यादव मदनपुर प्रखंड के बहुदेशीय भवन में सीआरपीएफ 47वीं बटालियन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । वहीं सीआरपीएफ के बटालियन द्वारा शहीदों के परिजनों को पौधे देकर सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.