Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मांझी ने कहा – छुपाकर गठबंधन करने की क्या जरूरत है, सामने आएं तेजस्वी और चिराग

0 179

 

BIHAR NATION: बिहार में भले ही विधानसभा का चुनाव समाप्त हो गया हो और नई सरकार का गठन नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो गया हो । लेकिन सियासत नहीं थम रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘तेजस्वी यादव जी और चिराग पासवान जी, छुपाकर गठबंधन करने की क्या जरूरत है, खुलकर साथ आ जाइए। कोई कुछ नहीं बोलेगा।

दरअसल, यह पूरा मामला तेजस्वी और लोजपा के ट्वीट से शुरू हुआ। दोनों ही प्रोफाइल से महज कुछ मिनटों के अंतराल पर न्यूयार्क टाइम्स की एक न्यूज कटिंग शेयर की गई। इसमें पिछले दिनों बिहार सरकार के सोशल मीडिया और धरना-प्रदर्शन को लेकर दिए गए आदेश पर रिपोर्ट की गई थी। तेजस्वी और लोजपा दोनों ने ही इसकी कटिंग शेयर कर बिहार सरकार पर हमला बोला और इसे तानाशाही से प्रेरित बताया।

तेजस्वी ने लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश जी को कोटि-कोटि बधाई! गुरु गोविंद सिंह, भगवान महावीर, माता सीता की जन्मभूमि एवं बुद्ध और गांधी की कर्मभूमि तथा विश्‍व को सर्वप्रथम गणतंत्र का ज्ञान देने वाली बिहार की महान धरा विश्वभर में आपके तानाशाही रवैये के कारण नकारात्मक चर्चा में है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.