BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
रफीगंज में ट्रेन की छत पर चढ़कर रील्स बनाना एक शख्स को पड़ा भारी, 25 हजार वोल्ट का लगा झटका, बुरी तरह झुलसा
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के रफीगंज स्टेशन पर मंगलवार की शाम में एक युवक को मालगाड़ी ट्रेन की छत पर चढ़कर रील्स बनाना उस समय भारी पड़ गया जब वह युवक 25 हजार वोल्ट के तार के चपेट आ गया और बुरी तरह झुलस गया। अब वह युवक जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहा है। दरअसल आजकल युवकों पर सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने का धून सवार रहता है। इसके लिए वे चाहते हैं कि अच्छा और बेहतर रिल्स बने। सोशल मीडिया पर चमके और जमकर हिट्स और लाइक मिले। इसके लिए वे जान को भी जोखिम में डालने से बाज नहीं आते हैं। जान की परवाह किए बगैर अच्छा रील्स बनाने के चक्कर में कई बार उनकी जान भी चली जाती है।
मिली जानकारी के मुताबिक रफीगंज स्टेशन परिसर में ओवरब्रिज के पास लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर रिल्स बनाने के दौरान युवक ऊपर से गुजर रहे 25 हजार वोल्ट के ओवर हेड वायर के संपर्क में आ गया। वायर के चपेट में आते ही बिजली का जोरदार झटका लगा और वह वहीं पर गिर पड़ा। पास में मौजूद स्थानीय लोगों एवं रेल पुलिस बल(आरपीएफ) के जवानों द्वारा हादसे को देखते ही आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर किया। घायल युवक की पहचान चरकावा निचली डीह निवासी मो. मंसूर के 12 वर्षीय पुत्र मो. समीर के रूप में हुई है। किशोर का रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि किशोर का पूरा शरीर झुलस चुका है। प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर किया गया है।
वही आरपीएफ के एक जवान ने बताया कि ओवरब्रिज के पास लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर रिल्स वीडियो बना रहा था। उन्होंने उसे ऐसा करने से मना भी किया लेकिन वह नहीं माना। जबतक वह पास जाकर डांट फटकार लगाकर उसे गुड्स ट्रेन से उतरने को कहता उससे पहले ही वह रील्स बनाने के चक्कर में 25 हजार वोल्ट के ओवरहेड बिजली के तार के चपेट में आकर झुलस गया। वहीं बताया जा रहा है कि उस वक्त उसके साथ उसका दो दोस्त भी था। जो हादसे के दौरान मौके से भाग खड़ा हुआ।