BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
मध्यप्रदेश: पन्ना जिला की सबसे कम उम्र की समाज सेविका अर्चना सिंगरौल ने बनायी KHF संगठन, लोगों को मिलेगा हर सहयोग
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: आज आपको एक ऐसे समाज सेविका और छात्रा के बारें में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही कम उम्र से वो काम कर रही हैं जिसके बारे में समाज भूलता जा रहा है। जिसे आज समाज के हर व्यक्ति को सोंचने की जरूरत है। दरअसल वो हैं मध्यप्रदेश पन्ना जिला की पवई विधानसभा क्षेत्र 58 से आने बाली सबसे कम उम्र की समाज सेविका अर्चना सिंगरौल। वे कुछ ऐसे कार्य हमेशा करती रहती हैं कि अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं । अब अर्चना ने एक संगठन की घोषणा कर दी हैं जिससे वे एकबार फिर से सुर्खियों में हैं । अर्चना ने अब KHF नाम के संगठन की घोषणा कर दी है । इस KHF संगठन का पूरा नाम Kaushalya Humanity Foundation है।
आप इसके उद्देश्य जानकर रह जाएंगे दंग
अर्चना सिंगरौल ने बताया हमारा उद्देश्य केवल जनकल्याणकारी कार्य करना है। जैसे: गरीबों को मुफ्त भोजन कराना, जूता चप्पल, कपड़ा, फल फ्रूट, वितरण करना वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कैंप व् दवा वितरण कम्बल वितरण, गरीब असहाय का मकान बनवाना, समाज के लोगों को सामाजिक सुरक्षा दिलाने के लिए विशेष उपाय करना, जिसमें दुर्घटना, बिमारी, वृद्धावस्था आदि में जरूरी सहायता, बीमा और संरक्षण एवं रोजगार / स्वरोजगार, पुनर्वास जैसे विषय भी शामिल हैं। साथ ही, स्वास्थ संबंधी घातक संक्रामक बीमारियों जैसे टी0 बी0 एड्स, मलेरिया, कैंसर, मधुमेह, फाइलेरिया, पोलियो, हेपेटाइटिस, आकस्मिक, बीमारियों, जैसे कोविड आदि के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं गरीब असहाय व्यक्तियों की निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है।
इतना ही नहीं अर्चना का उद्देश्य भारतवर्ष के अनेक राज्यों में पुस्तकालय, वाचनालय सामुदायिक केंद्र, वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम, गुरुकुल अध्यापक, उपासना केंद्र, मंदिर योग, साधना केंद्, धर्मशाला महिला कल्याण आश्रम, बालक बालिका कल्याण आश्रम, नशा मुक्ति केंद्र एवं अनुसंधान केंद्रों की स्थापना करना तथा उनका संचालन करना, राष्ट्रीय आपदा जैसे आतंकवादियों द्वारा उजाडे गए परिवार, महामारी, भूकंप, सुनामी लहरों जैसी दुर्घटना आदि राष्ट्रीय आपदा ग्रस्त बालक बालिकाओं की शिक्षा के लिए कार्य करना तथा भारतवर्ष में कमजोर वर्ग की महिलाओं पुरुषों बालक बालिकाओं के भोजन आवास रोजगार आदि व्यवस्था करना तथा उनकी आर्थिक मदद करना है।
आगे अर्चना ने बताया कि भारत / राज्य सरकार द्वारा संचालित / आयोजित नए जनकल्याण एवं सामाजिक उत्थान से संबंधित कार्यक्रमों जैसे डिजिटल इंडिया मेक इन इंडिया हुनर हाट सीखो और कमाओ आदि का प्रचार प्रसार करना एवं । Archna Singraul ने आगे बताया कि ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित युवक-युवतियों हेतु तकनीकी गैर तकनीकी कोचिंग सेंटर डिप्लोमा प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से उनको आधुनिक एवं डिजिटली प्रशिक्षित करना, समस्त जन कल्याणकारी एवं सामाजिक विकास हेतु में सभी सरकारी कार्यक्रम परियोजनाओं जो जन कल्याण के हितार्थ हो भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप संचालित कराना आदि।
उनके इस संगठन में Archna Singraul की बहिन प्रसिद्ध समाज सेविका Anju Singroul भी उनके साथ हैं, और उनके भाई पत्रकार Narendra Singroul भी इसमें भरपूर सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि अर्चना सिंगरौल अपनी 15 साल की उम्र से जनसेवा में लग गई थीं। जिस उम्र के बच्चों को यह पता नहीं होता कि क्या अपना क्या पराया उस उम्र में घर से ये निकल पड़ी हैं । जनता की सेवा करने के लिए अर्चना अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA की छात्रा भी हैं, अर्चना किसान परिवार से आती हैं अर्चना ने बताया संगठन में लाखों लोगों को जोड़ कर पूरे देश में जनहित का कार्य किया जाएगा।