Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर थानाध्यक्ष ने ग्राम ताराडीह के कई लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर की प्राथमिकी दर्ज

0 199

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत ताराडीह निवासी उमेश प्रसाद की सड़क हादसे में कुछ दिन पुर्व मौत हो गई थी। जिसके बाद उक्त ग्रामीणों के द्वारा चार घंटे तक राष्ट्रीय मार्ग संख्या -02 को जाम कर वाहनों का आवागमन बाधित किया गया था।

छठ पूजा

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी , प्रमुख प्रतिनिधि पंकज चंद्र वंशी समेत कई लोगों के काफी समझाने के बाद जाम हटाया गया था। इस दौरान मृतक के परिजनों को तत्काल जो सरकारी राशी दी जाती है दी गई थी।

छठ पूजा

लेकिन अब इस मामले में मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने 9 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं 30 अन्य अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराईं गई है।

छठ पूजा 

इस मामले में थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने , प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने से जुड़े मामले में इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

छठ पूजा

आपको बता दें कि औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के दर्जी बिगहा पेट्रोल पंप के पास उस समय एक ह्रदय विदारक घटना घटी जब दुध लेकर मदनपुर से आ रहे एक साइकल चालक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना बीते बुधवार की सुबह की है।

छठ पूजा

मृत युवक की पहचान उत्तरी उमगा पंचायत के ग्राम ताराडीह निवासी रणविजय प्रसाद के भाई उमेश प्रसाद के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक उमेश प्रसाद सवेरे 6 बजे के आसपास दुध लेकर लौट रहे थे।

छठ पूजा

तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही एक अज्ञात वाहन रौंदकर पार हो गया। लोगों का कहना है कि शव इतनी बुरी तरह से वाहन द्वारा रौंद दिया गया था कि कोई पहचान नहीं रहा था। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

छठ पूजा

वहीं इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सुगी -ताराडीह नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था। वहीं इसे लेकर कई घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा। जबकि प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी खुब की गई थी। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के बच्चों के लिए जिला प्रशासन उचित मुआवजा दे, तभी रोड से वे हटेंगे।

छठ पूजा

वहीं मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन और सीओ अंजू सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को सरकारी सहायता राशी देकर समझाया और जाम को हटवाया था। वहीं आगे जो भी सरकारी सहायता राशी सरकारी होगी दिलाने का आश्वासन दिया था।

छठ पूजा

मदनपुर स्थित दर्जी बिगहा पेट्रोल पंप के पास ताराडीह निवासी उमेश प्रसाद को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत

Leave A Reply

Your email address will not be published.