Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

स्कूल के मिड डे मिल के दाल में गिरी छिपकली, खाना खाते ही दर्जनों बच्चों की बिगड़ी तबीयत

0 403

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर है। जहाँ मिड डे मील खाने से दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। तुरंत सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुहीला मध्य विद्यालय का है।

मिली जानकारी के मुताबिक हर रोज की तरह गुरुवार को भी बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया गया था। लेकिन बच्चों की तबीयत मध्याह्न भोजन खाते ही बिगड़ने लगी। सभी बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर की शिकायत होने लगी। एकसाथ बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार होने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। बच्चों के अभिभावक पहुंच गए और स्कूल में अफरा तफरी मच गई। सभी को तुरंत इलाज के लिए अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां बच्चों की हालत स्थित बनी हुई है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नवादा के डीपीओ मो. मजहर आलम अस्पताल पहुंचे और हालात की जानकारी ली। प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार उमेश चंद्र ने बताया कि दाल में छिपकली गिर गई थी। जबतक इस बात की जानकारी मिली रसोइया ने बच्चों को खाना परोस दिया था। इस लापरवाही को लेकर डीपीओ ने स्कूल के शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.