Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जदयू छोड़ पूर्व सांसद मीना सिंह ने की सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण, सीएम नीतीश पर लगाए कई आरोप

0 218

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज पूर्व सांसद मीना सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया। वे जदयू छोड़ भाजपा जॉइन की हैं। उन्होंने पटना में आयोजित एक मिलन समारोह में अपने पुत्र एवं सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मीना सिंह ने कहा कि आज इतनी भारी संख्या में यहाँ मौजूद हूँ यही मेरी कमाई है। इस दौरान राजधानी के ज्ञान भवन में आयोजित मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

बजाज ऑफर ।

मीना सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले 2 सालों से पार्टी के अंदर कुछ ऐसे हालात बन गए थे कि उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेना छोड़ दिया था। उन्होंने आरोप लगाए कार्यक्रम में उन्हें पूछा तक नहीं जा रहा था।मीना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि पार्टी में लोग रोज आते हैं रोज जाते हैं लेकिन जितनी भारी संख्या में समर्थकों के साथ हमने पार्टी छोड़ी है यह देखकर नीतीश कुमार को अफसोस हो रहा होगा। मीना सिंह के पुत्र और सहकारिता के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों से जुड़े विशाल सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके व्यक्तिगत संबंध अच्छे रहे हैं लेकिन पार्टी के अवसर पर हुए हालात के कारण उन्होंने भाजपा में आने का फैसला लिया है।

वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 15 साल तक कानून की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों से गठबंधन करने वाले नीतीश कुमार का साथ छोड़ना मीना सिंह का बेहतर कदम है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को रात में सपना आता है कि वह पीएम बन रहे तो वह गठबंधन तोड़ देते हैं।

जबकि सीबीआई और ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई पर संजय जयसवाल ने कहा कि लालू परिवार के खिलाफ संबंधित भ्रष्टाचार का कागजात खुद जदयू के नेता ललन सिंह ने सौंपा था। इस दौरान चारा घोटाले की भी उन्होंने चर्चा की और लालू परिवार पर निशाना साधा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.