Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

ताजा अपडेट: छठ प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट में 7 पुलिस जवान समेत 25 घायलों में फायर ब्रिगेडकर्मी भी शामिल, कई लोग रेफर, ये है घायलों की सूची !

0 335

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के शाहगंज में महापर्व छठ के लिए प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग से घटी घटना में नया अपडेट आ रहा है। घायलों के बारें में कई प्रकार की संख्या बताई जा रही है। लेकिन सटीक संख्या के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है और न बिहार नेशन मीडिया घायलों के सही संख्या की पुष्टि करता है।

छठ पूजा

लेकिन फिर भी जो अपडेट आ रहा है उसके मुताबिक रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 25 लोग झुलस गए हैं । इतना ही नहीं, आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम के 7 जवान भी आग बुझाने के क्रम में झुलस गए।

छठ पूजा

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

छठ पूजा

वहीं सदर अस्पताल में इलाज के बाद लोग स्थिति के अनुसार अपने-अपने मरीज को इधर-उधर आसपास के निजी अस्पताल में ले गए। जिनकी हालत गंभीर थी उन्हें बाहर ले गए। सदर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कई घायलों को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया है ।

छठ पूजा

दरअसल, यह घटना औरंगाबाद के शाहगंज मुहल्ले की है, जहां अनिल गोस्वामी के घर महिलाएं छठ का प्रसाद बना रही थीं।तभी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण घर में आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही आस-पड़ोस के लोग भी आग बुझाने पहुंच गए।

छठ पूजा

इसी बीच सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस की गश्ती टीम भी वहां पहुंच गई और पुलिस कर्मी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। मगर इसी दौरान सिलिंडर ब्लास्ट कर गया, जिसकी चपेट में 7 पुलिस वाले समेत कुल लगभग 25 लोग आ गये और झुलस गए।

छठ पूजा

फिलहाल घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, इनमें से 10 को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक, इन सबों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और सभी की स्थिति सामान्य है। वहीं जिला प्रशासन ने ऐसे मौकों पर लोगों से सावधान रहने की अपील की है और कहा है कि सावधानी से आगजनी के खतरों को टाला जा सकता है।

छठ पूजा

वहीं घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां चिकित्सक सभी घायलों का उपचार कर रहे हैं। जिसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

छठ पूजा

घायल पुलिसकर्मी में महिला सिपाही प्रीति कुमारी, डीएपी अखिलेश कुमार, जगलाल प्रसाद, सैप जवान मुकुंद राव, जगलाल प्रसाद, ड्राइवर मो. मोज्जमि और शाहगंज मोहल्ला के रहने वाले नगर परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल ओड़िया, राजीव कुमार, मो. शाब्दिर, मो. असलम, सुदर्शन, अरियन गोस्वामी, मो. छोटू आलम, अनिल कुमार, शाहनवाज सहित करीब 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इसमें से करीब 25 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

छठ पूजा

वहीं इस घटना के बारे में नगर थाना के एसआई विनय कुमार सिंह में बताया कि आग लगने की सूचना मोहल्ले के लोगों ने दी थी। हालांकि प्रशासन के द्वारा अभी घटना के कारण की पुष्टि नहीं की गई है। गृहस्वामी अनिल गोस्वामी का कहना है कि गैस फटने से आग लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.