Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में बिहार दिवस पर निकाली गई वृहत्त प्रभात फेरी, डीएम ने दिखाई हरी झंडी, आयोजित हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

0 189

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक- 22 मार्च 2023 को बिहार दिवस 2023 के शुभ अवसर पर जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम समाहरणालय परिसर से शिक्षा विभाग, औरंगाबाद द्वारा निकाली गई वृहत प्रभात फेरी को जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रभात फेरी में औरंगाबाद प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। यह प्रभात फेरी समाहरणालय परिसर से शुरू होकर रमेश चौक होते हुए अनुग्रह मध्य विद्यालय में समाप्त हुई। कला जत्था की टीम द्वारा गीतों की प्रस्तुति ने प्रभात फेरी में चार चांद लगाने का काम किया।

बजाज ऑफर ।

जिला स्तर पर नगर भवन, औरंगाबाद में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

बिहार दिवस

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में औरंगाबाद जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य संगीत एवं नाटक कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जीविका कार्यालय, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आईसीडीएस, लीड बैंक पीएनबी एवं अन्य विभागों द्वारा स्टाल का प्रदर्शन भी किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इन सभी स्टालों पर प्रदर्शित उत्पादों का निरीक्षण किया गया।

जिला उद्योग केंद्र, औरंगाबाद द्वारा मैसर्स पैशन फूड उद्योग औद्योगिक क्षेत्र औरंगाबाद में आज बिहार दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को औद्योगिक इकाई में भ्रमण कराया गया। साथ ही महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र औरंगाबाद द्वारा बच्चों को उद्योग के बारे में बताया गया एवं मधु का प्रोसेसिंग कैसे किया जाता है, पैकेजिंग कैसे किया जाता है वह दिखाया गया।

कुटुंबा प्रखंड के बच्चो को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कुटुंबा एवम शिक्षक, शिक्षिका तथा अभिभावक गण द्वारा बच्चों को परिभ्रमण के दौरान स्ट्राबेरी के खेती की जानकारी दी गई।

दाऊदनगर अनुमंडल

उधर दाउदनगर अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम सिंह द्वारा लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से दिव्यांग बच्चो के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त दाउद नगर अनुमंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

दाऊदनगर अनुमंडल
Leave A Reply

Your email address will not be published.