Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

लालू यादव का बड़ा एलान, तेजस्वी यादव ही होंगे उनके उत्तराधिकारी, मेरे बाद वही लेंगे सारे फैसले

0 489

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय जनता दल की बैठक रविवार से शुरू हुई। इस बैठक में लालू यादव ने बड़ा एलान किया । उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बाद पार्टी की कमान तेजस्वी यादव के जिम्मे होगा। वे ही सारे फैसले लेने के लिए अधिकृत होंगे। वहीं लालू प्रसाद के इस एलान के बाद साफ़ हो चुका है कि अब पार्टी की पूरी तरह से कमान तेजस्वी यादव के हाथों में आ चुकी है।

दीवाली पूजा ऑफर

बता दें कि आरजेडी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से यानी रविवार से दिल्ली में हो रहा है। यह अधिवेशन दो दिनों तक चलेगा। अधिवेशन के पहले दिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई। बैठक के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ही उनके उत्तराधिकारी होंगे। वही पार्टी का कामकाज देखेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण या नीतिगत मामलों पर अब सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे। वही सारे फैसले लेंगे।

बता दें, आज की बैठक के बाद कल यानी 10 अक्टूबर को तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। इसमें लालू प्रसाद यादव को निर्विरोध राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का 12वीं बार अध्यक्ष बनने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिन प्रस्तावों पर चर्चा हुई, उसको परिषद में पारित किया जाएगा। वहीं इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ही दिया था, लेकिन जगदानंद सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।

लालू- तेजस्वी

लालू प्रसाद ने कहा की मुझसे पहले तेजस्वी यादव ने जो संबोधन किया उसपर सभी पार्टी के लोग अमल करें। सभी संगठित रहे। यही हमारी और पार्टी की ताकत है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इधर-उधर झांकते हैं वे कहीं के नहीं रहते हैं। साथ ही लालू प्रसाद ने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दे पर बयान केवल तेजस्वी यादव ही देंगे। क्योंकि कभी-कभी लोग गलत बयानबाजी कर देते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.