Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बेटी रोहिणी के किडनी से लालू यादव को मिलेगा जीवन, जाएंगे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर

0 285

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव अस्वस्थ हैं । उनकी किडनी बहुत हद तक डैमेज हो चुकी है। इसके इलाज के लिए उन्हें कोर्ट से सिंगापुर जाने की अनुमति पिछले बार ही मिली थी। जहाँ उन्होंने जाकर अपनी इलाज करवाया था। परंतु अब एक और खबर आ रही है। लालू प्रसाद यादव एक बार फिर सिंगापुर इलाज के लिए जानेवाले हैं । लेकिन खबर यह भी नहीं है। खबर यह है कि उनके लिए किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य देंगी। अब अस्वस्थ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी से नई ऊर्जा मिलने वाली है। मालूम हो कि रोहिणी अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहती हैं। डेढ़ दर्जन से अधिक बीमारियों से लड़ रहे लालू का सिंगापुर में ही किडनी ट्रांसप्लांट होना है। डाक्टरों ने स्वीकृति दे दी है। तैयारियां भी कर ली गई हैं।

सिंगापुर में रहकर भी रोहिणी माता-पिता एवं भाई-बहनों से लगातार संपर्क बनाए रखती हैं। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बिहार की राजनीति में भी हस्तक्षेप करती हैं। लालू के अस्वस्थ होने के बाद से वह सिंगापुर में उनका इलाज कराने के लिए परिवार पर लगातार दबाव बना रही थीं। किडनी सेंटर के डाक्टरों से बात कर उन्होंने इलाज का रास्ता प्रशस्त किया। हालांकि लालू बेटी से किडनी लेने के पक्ष में बिल्कुल नहीं थे। ऐसे में रोहिणी ने उन्हें इसके लिए तैयार भी किया, क्योंकि परिवार के सदस्यों की किडनी लेने पर सफलता की दर ज्यादा रहती है। किडनी अस्पताल के रूप में विख्यात सेंटर फार किडनी डिजीज से लालू का इलाज चल रहा है। उसी अस्पताल में भाजपा नेता एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य आरके सिन्हा का भी इलाज हुआ है। सिन्हा ने भी पिछले वर्ष लालू को सिंगापुर में इलाज का सुझाव दिया था। दिल्ली एम्स के डाक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह नहीं दी थी, लेकिन सिंगापुर में डाक्टरों ने जांच के बाद सबकुछ ठीक पाया है।

लालू प्रसाद यादव

आपको बता दें कि पिछले महीने की 12 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट की संभावना की तलाश में सिंगापुर गए थे। जबकि उनके साथ सिंगापुर में पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी पुत्री एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी गई थीं। दो दिन बाद उनकी जांच डॉक्टरों ने की थी और स्वीकृति दे दी। वहीं रोहिणी ने ट्वीट करके पिता के प्रति अपनी भावना व्यक्त की थी। लिखा-जिनका हौसला आसमान से भी ऊंचा है, मेरे पापा जैसा दुनिया में न कोई दूजा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.