Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

लालू प्रसाद यादव पहुंचें इलाज के लिए सिंगापुर, एयरपोर्ट पर बेटी रोहिणी आचार्य ने किया रिसीव

0 370

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त बिहार के राजनीति गलियारे से बड़ी खबर है। जहाँ आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद अपनी इलज करवाने के लिए सिंगापुर पहुंच चुके हैं । सिंगापुर एयरपोर्ट पर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें रिसीव किया। वे एयरपोर्ट से बाहर एक व्हीलचेयर पर बैठकर निकलें। इससे पहले उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था।

दीवाली पूजा ऑफर

आपको बता दें कि सिंगापुर में लालू यादव की एक बेटी रोहिणी आचार्या रहती हैं। वे रोहिणी के पास ही रहकर अपना इलाज कराएंगे। मंगलवार की शाम वे दिल्ली से परिजनों के साथ-साथ पार्टी नेताओं और सेवकों की टीम के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हुए। लालू परिवार का मानना है कि इलाज के सिलसिले में सिंगापुर में लंबे समय तक भी रहना पड़ सकता है। लिहाजा सारी तैयारी के साथ वे सिंगापुर गए हैं। लालू परिवार के करीबियों के मुताबिक इलाज कराने जा रहे लालू प्रसाद यादव के साथ 6 लोग सिंगापुर गए हैं। उनके परिवार से राबड़ी देवी के साथ साथ बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर के लिए रवाना हुए।

गौरतलब हो कि लालू प्रसाद यादव कई प्रकार की बीमारियों से पीड़ित हैं । वे काफी समय से सिंगापुर इलाज कराने के लिए जाना चाह रहे थे। लेकिन कोर्ट से इसकी अनुमति नहीं मिल रही थी। हालांकि बाद में कोर्ट से जब अनुमति दी गई तब वे सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिंगापुर इलाज के लिए पहुंचे हैं। उनकी किडनी भी बहुत हद तक डैमेज है। ये पहली बार नहीं है जब लालू यादव को इलाज के जाना पड़ रहा हो। लेकिन अब उनका इलाज सिंगापुर ,में चलेगा। बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के पास जो नंबर लगाए गए थे वह भी अब कंफर्म हो चूका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.