Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार BPSC 69वीं PT परीक्षा देने से पहले जान लें ये बातें, दिशा-निर्देश किया गया जारी

0 333

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अगर आप भी बिहार लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा यानी BPSC 69 वीं पीटी का परीक्षा देने जा रहे हैं तो कुछ बातें जान लें? दरअसल बिहार के अलग-अलग केंद्रों पर 30 सितंबर को BPSC 69वीं पीटी एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। इस एग्जाम को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया हैं। साथ ही साथ कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं।

खबर के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव रवि भूषण और संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने आज यानि की गुरुवार को बीपीएससी 69वीं पीटी एग्जाम से संबंधित कुछ जानकारी दी हैं। जिसमे कहा गया है की अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने के ढाई घंटा पहले सेंटर में एंट्री दी जाएगी।

वहीं एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले सेंटर को बंद कर दिया जायेगा। इसलिए अगर आप 30 सितंबर को BPSC 69वीं पीटी एग्जाम देने वाले हैं तो आप ढाई घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाए, ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

आपको बता दें कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड से मिलान करने के बाद ई एडमिट कार्ड के बार कोड की स्कैनिंग की जाएगी और फोटोग्राफ का मिलान किया जायेगा, फिर सेंटर में इंट्री मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.