Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

शिक्षक बहाली को लेकर एक्शन में आए केके पाठक, सभी जिलों के डीएम से कहा- 4-5 दिनों में निपटाए, 10 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट

0 10,302

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर बड़ी खबर है। जहाँ अब शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक ने मोर्चा संभाल लिया है। वेअब फुल एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने सभी जिलों के डीएम को चिट्टी लिखकर तैयार रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी से पत्र के माध्यम से कहा है कि अपने-अपने जिले में ऐसी जगह की तलाश करें जहां पर दो से तीन हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रतिदिन हो सके।

केके पाठक पत्र

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम को चिट्ठी लिखा कर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए समुचित इंतजाम का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जल्द ही बीपीएससी का परिणाम संभव है। इसीलिए जल्द रिजल्ट को देखते हुए समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही कहा कि ‘एक बैकअप केंद्र की भी व्यवस्था जिला प्रशासन’ तैयार रखे। उन्होंने कहा कि नियुक्ति से जुड़ी औपचारिक प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

वहीं खबर है कि बिहार लोक सेवा आयोग 10 अक्टूबर को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी कर देगा। वहीं दुर्गापूजा के पहले सभी प्रक्रिया को पूरी करने की बात की जा रही है। यहाँ तक सभी छुट्टियां भी इस विभाग की रद्द करने का आदेश शिक्षा विभाग की तरफ से दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.