Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जीतन राम मांझी आज लेंगे 17 वीं विधानसभा के पहले सत्र के लिये प्रोटेम स्पीकर की शपथ

17 वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र के लिये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर के रूप में गुरुवार को शपथ लेंगे

0 74

 

BIHAR NATION: 17 वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र के लिये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर के रूप में गुरुवार को शपथ लेंगे। उन्हें राज्यपाल फागू चौहान राजभवन में शपथ दिलाएंगे। वह 23 और 24 नवम्बर को नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक वे प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 25 नवम्बर को होना है।

इस बीच तेजस्वी यादव के हमले के बाद शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने बुधवार की अपराह्न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कयासों का बाजार भी गर्म हो गया। श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।

आपको बता दें की शिक्षा मंत्री मेवलाल का नाम पहले से ही एक घोटाले में जुड़ा है। इसे लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूछा है की कहां गया करप्शन पर नो कम्प्रमाईज । ऐसी चर्चा भी है की उन्हें नीतीश कुमार हटा भी सकते हैं । लेकिन मेवा लाल ने कहा है कि वे वे जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.