Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जीतन राम मांझी ने दिया सीएम नीतीश को टेंशन, कहा- “ताड़ी नेचुरल जूस है”, इसपर पाबंदी ठीक नहीं

0 159

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जानेवाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। वे पहले भी बिहार में नीतीश सरकार की शराब बंदी पर सवाल उठा चुके हैं। लेकिन एक बार फिर कुछ ऐसा ही विवादित बयान दिया है। जिससे राजनीतिक गलियारे से लेकर मीडिया में खूब चर्चा हो रही है और वे फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल ताड़ी पर बैन हटाने के लिए पासी समाज के लोगों ने पटना के सड़कों पर प्रदर्शन किया था। जिसको लेकर अब जीतन राम मांझी ने कहा कि ताड़ी नैचुरल जूस है इसे शराब की कैटेगरी में नहीं रखना चाहिए।

बता दें कि, ताड़ी पर बैन हटाने के लिए राजधानी पटना में पासी समाज के लोगों ने राजभवन मार्च निकाला था। राजभवन मार्च के दौरान गांधी मैदान के पास पासी समाज पर पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई थी। जिसको लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि ताड़ी नैचुरल जूस है इसे शराब की कैटेगरी में रखना ही नहीं चाहिए। इसमें लाखों लाख पासी समाज के लोग अपना व्यवसाय करते हैं इससे कोई कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा नहीं होता है। यह हमारा व्यक्तिगत निर्णय है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस चीज को ठान लेते हैं उसको करने में ही विश्वास रखते हैं लेकिन मेरा मानना है कि ताड़ी को शराब की कैटेगरी में सरकार ना रखें।

वहीं बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा की कुढ़नी की सीट वे लोग जीत रहे हैं। वहाँ का सभी समीकरण महा गठबंधन के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन भी चुनाव प्रचार के लिए गए थे और हम भी जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.