Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जाप पार्टी ने BPSC परीक्षा पेपर लीक मामले में किया सीएम नीतीश का पुतला दहन 

0 146

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले अंतर्गत जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) द्वारा रफीगंज के SH68 (बस स्टैंड) के चौराहे पर BPSC -PT परीक्षा का पर्चा लिक मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। रफीगंज – कासमा रोड स्थित पार्टी कार्यालय से तत्कालीन प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द कुमार भगत की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी के नेतृत्व में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हाँथ में पार्टी का झंडा लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद, नीतीश कुमार होश में आयो, BPSC चैयर मैन मुरादाबाद, केन्द्र सरकार मुर्दाबाद सहित अन्य सरकार विरोधी नारे लेते हुए बस स्टैंड पहुंचे जहां मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संदीप सिंह समदर्शी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की कुव्यवस्था के कारण देश और बिहार में न उचित शिक्षा ग्रहण करने का माहौल, न हीं रोजगार की व्यवस्था है। बिहार में कल कारखानें नही रहने के कारण हजारों लोग प्रतिदिन पलायन करते हैं। बिहार में शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा भगवान भरोसे है। किसान के पास न बीज , न खाद, न ही सिचाई का उचित प्रबंध है  फिर भी केंद्र और राज्य सरकार को न जाने किस बात की घमण्ड है।

समदर्शी ने कहा कि मंहगाई चरम सीमा पर है। 2014 के पूर्व भाजपा मंहगाई के खिलाफ दम भरती थी। लेकिन आज वही लोग सत्ता पर काबिज हैं और मंहगाई पर गहरे नींद में सो रहे हैं । 2014 से पुर्व मिलने वाली रसोई गैस जो 300-350 रूपये थी वह आज 1100रु से अधिक में मिल रही है। जो पेट्रोल डीजल 50 और ₹52 की मिलती थी वो आज 117 से अधिक रुपए में मिल रही है। साथ ही उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में हुए धांधली की सीबीआई जांच और दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की।

इस मौके पर जाप नेता संजय कुमार सिंह, शिवनंदन सिंह, प्रखंड सचिव जगनारायण कुमार निराला, मुन्ना यादव, इश्तियाक अहमद, अवधेश कुमार, रंजीत कुमार, बिनोद यादव, राजेश कुमार , संजय कुमार, पप्पू कुमार छात्र नेता ललन कुमार, आनंद कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.