Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में निजी नर्सिंग होम समेत तीन प्रतिष्ठानों पर IT की रेड, आयकर से जुड़ा है मामला

0 429

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर है। जहाँ एक निजी नर्सिंग होम सेंटर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। यह छापेमारी औरंगाबाद शहर के आस्था नर्सिंग होम समेत जिले के तीन प्रतिष्ठानों में दूसरे दिन की गई है। जबकि पटना आईटी की टीम का छापा दूसरे दिन भी जारी है।

बजाज ऑफर ।

मालूम हो को आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की दोपहर शहर के रमेश स्थित चौक आस्था नर्सिंग होम, ओवरब्रिज बाईपास स्थित कबाड़ी दुकान व दाऊदनगर के अरविंद हॉस्पिटल पहुंची और सारे स्टाफ को अपने कब्जे में लेकर कागजात खंगालना शुरू किया। दोपहर से देर रात तक आईटी की टीम कागजात खंगालती रही। जिससे जिले के अन्य प्रतिष्ठानों के संचालको में हड़कंप मचा रहा है।निजी क्लिनिक में आईटी टीम की छापेमारी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि देर रात तक छापेमारी के बाद उक्त तीनों प्रतिष्ठानों को आईटी की टीम द्वारा अपनी निगरानी में रखा गया था।

शुक्रवार की सुबह आईटी की टीम तीनों प्रतिष्ठान पहुंची और छापेमारी शुरू की। कागजात खांगला जा रहा है। इस छापे को बिल्कुल गुप्त रखागया था। जिले के आईटी टीम के अधिकारियों को भी इसकी भनक नहीं लगा कि जिले के तीन प्रतिष्ठानों में पटना आईटी टीम की छापेमारी चल रही है।

हालांकि इस छापेमारी के बारें में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी कि क्या-क्या जांच एजंसियों को मिला।लेकिन बताया जा रहा है को यह रेड तीनों प्रतिष्ठानों में आय के मुताबिक कम टैक्स दिया जा रहा था। वहीं आईटी टीम की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.