Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में 440 वोल्ट के करंट की चपेट में आने से सिंचाई विभाग के कर्मचारी की मौत

0 120

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के सिंचाई विभाग के कर्मचारी देवरिया गांव निवासी धर्मदेव सिंह की मौत करंट के चपेट में आने से उस समय हो गई जब उनकी ड्यूटी गोपी बिगहा स्थित 13 आरडी पर नहर के पानी को देखने के लिए लगाई गई थी।

विश्वकर्मा पूजा 2023

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को धर्मदेव सिंह सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। हर दिन की तरह खेत की तरफ धान के फसल को देखने गए थे। इस दौरान बधार में 440 वोल्ट का तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे वह देख नहीं सके। बिजली के तार पर पैर पड़ते ही वो झटके के साथ गिर पड़े। आसपास मौजूद लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण इलाके में बिजली के तार जर्जर स्थिति में हैं। जिस कारण से यह घटना हुई । अगर समय रहते इसे बदल दिया जाता तो उनकी जान नहीं जाती। वहीं पुलिस न पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया । वहीं मृतक के परिजनों ने आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.