Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नगर पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों को दी गई अधिकतम खर्च करने की जानकारी

0 144

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के रफीगंज ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को नगरपंचायत चुनाव में खड़े सभी अभ्यर्थियों को व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा चुनाव खर्च संबंधी जानकारी दी गयी। व्यय अनुश्रवण कोषांग की तरफ से राज्य कर सहायक आयुक्त मनोज कुमार पाल ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन में तय सीमा के अधीन ही व्यय करना है।

नगर निकाय चुनाव

उन्होंने कहा कि नगरपंचायत के किसी वार्ड सदस्य के लिए यह तय सीमा बीस हजार रूपये है। जबकि नगरपरिषद वार्ड सदस्य के लिए यह सीमा चालीस हजार रूपये है। नगरपंचायत और नगरपषिद के मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद के लिए खर्च की तय सीमा वार्डवार निर्धारित राशि उस निकाय के कुल वार्डों की संख्या के गुणक की आधी होगी। उन्होने आगे कहा कि जो भी अभ्यर्थी अपने सभी खर्चों का सही व्योरा अपने व्यय पंजी में दर्ज नहीं करेगें तो उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्त्ता द्वारा अपने व्यय संबंधी लेखा का सही सही संधारण व्यय पंजी में ही अंकित किया जायेगा, किसी अन्य पंजी में नहीं।

व्यय अनुश्रवण कोषांग की तरफ से राज्य कर सहायक आयुक्त मनोज कुमार पॉल ने चुनाव में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के व्यय से संबंधित एक एक बिन्दु पर चर्चा की और उनके द्वारा पुछे गये सवालों का जवाब दिया। उन्होने अभ्यर्थियों को स्पष्ट रूप से कहा की तय सीमा के अन्दर ही खर्च करें एवं व्यय पंजी में दैनिक खर्च का व्योरा अंकित करें। उन्होंने आगे कहा कि व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा गठित लेखादल के द्वारा प्रत्येक नगरपंचायत और नगरपरिषद में अभ्यर्थियों द्वारा खर्च किये जा रहे व्यौरों का की जाँच की जायेगी।

उन्होने यह भी कहा कि निर्वाचन परिणाम की घोषणा के दिन से तीस दिनों के अन्दर प्रत्येक अभ्यर्थी की व्यय से संबंधित व्योरा की जाँच की जायेगी। इसकी जानकारी लेखादल के द्वारा व्यय पंजी की जाँच की समय दी जायेगी। व्यय अनुश्रवण कोषांग की तरफ से गठित उड़नदस्ता दल एवं निगरानी दल द्वारा चुनाव खर्च पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस प्रशिक्षण के समय रफीगंज प्रखण्ड सभागार में सांख्यिकी पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार एवं मास्टर ट्रेनर मुकुल कुमार भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.