BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: इंडिया ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत की दर्ज की। T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का महामुकाबला बेहद रोमांचक रहा. अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए और भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारत को चौथा झटका: मोहम्मद रिजवान/बाबर आजम ने अक्षर पटेल को दो रन पर रन आउट किया.
भारत को तीसरा झटका: हारिस रऊफ ने सूर्यकुमार को 15 रन पर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया.
भारत को दूसरा झटका: हारिस रऊफ ने रोहित शर्मा को चार रन पर इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया.
भारत को पहला झटका: नसीम शाह ने केएल को चार रन पर बोल्ड किया.
पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रन बनाए. उन्होंने 42 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए. मसूद के अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 34 गेंदों में 51 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिले.
पाक को आठवां झटका: भुवनेश्वर कुमार ने शाहीन अफरीदी को 16 रन पर आउट किया.
पाक को सातवां झटका: अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली को दो रन पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया.
पाक को छठा झटका: हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज को नौ रन पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया.
पाक को पांचवां झटका: हार्दिक पांड्या ने हैदर अली को दो रन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया.
पाक को चौथा झटका: हार्दिक पांड्या ने शादाब खान को पांच रन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया.
पाक को तीसरा झटका: मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार अहमद को 51 रन पर एलबीडबल्यू आउट किया. इफ्तिखार अहमद 34 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए.
शुरुआत का 10 ओवर भारत के नाम रहा
10 ओवर समाप्त हो चुका है. पहले 10 ओवर में पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं. फिलहाल इफ्तिखार अहमद और शान मसूद क्रीज पर हैं. इससे पहले अर्शदीप सिंह ने भारत को दो सफलताएं दिलाईं. उन्होंने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजा.
पाक को दूसरा झटका: अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को चार रन पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने विकेट लिया.
पाक को पहला झटका: अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शून्य पर एलबीडबल्यू आउट किया. दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने विकेट लिया. ये वर्ल्ड कप में अर्शदीप की पहली गेंद भी थी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी.
पिच रिपोर्ट
पिच के मुआयना करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बताया कि पिच हार्ड है और उस पर घास भी हैं. तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है. हालांकि, बल्लेबाजों को भी इस पर मदद मिलेगी. अगर एकबार बल्लेबाज जम जाएं तो काफी रन बना सकते हैं. क्लार्क ने कहा कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. मेलबर्न में 2014 के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक बार मैच जीती है. वहीं, बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने सात मुकाबले जीते हैं.
हेड टू हेड आंकड़े
पिछले पांच मैचों का आंकड़ा देखें तो दोनों टीमों को केवल एक हार व 4 मैचों में जीत मिली है.
पाकिस्तान के शीर्ष छह बल्लेबाजों में सारे दाहिने हाथ के होने के कारण भारत आर. अश्विन को चुन सकता है. क्योंकि इस साल टी20 के मैचों में बाबर आजम (स्ट्राइक रेट 114.28) और मोहम्मद रिजवान (112.32) ने ऑफ स्पिन के खिलाफ विशेष रूप से परेशान दिखे हैं. बाबर को 35 गेंदों में चार बार ऑफ स्पिनरों ने आउट किया है.
दिनेश कार्तिक 12 साल से भी अधिक समय बिताने के बाद टी 20 विश्व कप मैच में शामिल होने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आखिरी बार 2010 के टूर्नामेंट में सेंट लूसिया में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा 2007 में खेले गए पहले टी 20 विश्व कप में भारत की टीम का हिस्सा थे, जिसमें पाकिस्तान की मौजूदा टीम का कोई भी सदस्य नहीं था और भारत ने वह टूर्नामेंट पाकिस्तान को ही हराकर जीता था.
अपडेट जारी . . .