Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

JDU MLC राधा चरण साह के करीब 40 ठिकानों पर INCOME TAX की रेड, नेताओं में मचा हड़कंप

0 302

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त बिहार के आरा से बड़ी खबर है। जहाँ जेडीयू के एमएलसी राधा चरण साह के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। यह छापेमारी मंगलवार की सुबह-सुबह ही की गई । वहीं यह छापेमारी एमएलसी के करीबियों के ठिकानों पर भी की जा रही है। जबकि इस छापेमारी से जेडीयू पार्टी के नेताओं में हड़कंप मच गया है।

छापेमारी

बता दें कि इनकम टैक्स की टीम ने बाबू बाजार, रमना मैदान में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के होटल, आरा-पटना बाईपास रोड के स्थित रिसॉर्ट समेत कई जगहों पर एक साथ धावा बोला है। आईटी की टीम एमएलसी के घर पर सभी कागजातों को खंगालने के साथ उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है। बिहार और झारखंड की इनकम टैक्स इंटेलिजेंस विंग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी में बिहार और झारखंड के अफसर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बिहार समेत देश के करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी की भी बात सामने आ रही है।

आपको बता दें कि, राधाचरण साह आरा-बक्सर त्रिस्तरीय पंचायत निकाय क्षेत्र से दूसरी बार MLC निर्वाचित हुए हैं। इस छापेमारी के बाद से ही बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई है। जहां अब तक विपक्ष के ठिकानों पर छापेमारी हो रही थी। ऐसे में ये छापेमारी होना JDU पार्टी पर कई सवाल खड़ा कर रही है।

कहा जाता है कि जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह पहले आरा स्टेशन के पास एक मिठाई की दूकान चलाते थे। फिर धीरे-धीरे वे दूकानदार से होटल के मालिक बन गये। फिर रियल स्टेट में हाथ आजमाया और उसके बाद वें बालू के कारोबार में उतरे । यहीं से उनकी संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.