Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नये साल 2023 में पटना, गया, औरंगाबाद समेत सभी जिलों में होगी प्रारंभिक, माध्यमिक और 90 हजार प्लस टू शिक्षकों की भर्ती

0 152

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: नये साल 2023 में बिहार में शिक्षा विभाग बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करेगा। नया साल शिक्षा के क्षेत्र में खास उपलब्धियों वाला साल होगा। केवल नये शिक्षकों की भर्ती ही नहीं होगी बल्कि नये पदों का सृजन भी किया जाएगा। आने वाले साल में दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ है। नए साल में सातवें चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके तहत 80 हजार प्रारंभिक शिक्षकों के अलावा 44 हजार माध्यमिक शिक्षकों और 90 हजार प्लस टू शिक्षकों की बहाली होनी है। अब नए साल में नई नियमावली से शिक्षकों की नियुक्ति होगी। 1800 स्कूलों को इंटर स्कूल में अपग्रेड करने के बाद उम्मीद की जा रही है कि इस साल सभी पंचायतों में इंटर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

इस साल सभी प्रारंभिक विद्यालयों को अपना विद्यालय भवन मिलने की उम्मीद है। अभी 15941 प्रारंभिक विद्यालयों में से 15653 विद्यालयों का भवन तैयार हो चुका है। इसके अतिरिक्त प्रारंभिक विद्यालयों के 2,85,773 वर्ग कक्षाओं के विरुद्ध 2,79,801 वर्ग कक्षाओं का निर्माण पूरा किया गया था। शेष 5972 का निर्माण अगले साल पूरा होगा। लिहाजा, अगले साल सभी प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग कक्षाओं का निर्माण पूरा हो जाएगा।

राज्य में 40 हजार 506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जानी है, जबकि विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के 4638 पदों पर नए साल में नियुक्ति होगी। इसी तरह मध्य विद्यालयों में लगभग 6000 शारीरिक शिक्षक सह स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी अगल साल पूरी होनी है।

इस प्रकार हर मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक सह स्वास्थ्य अनुदेशक हो जाएंगे। इसी तरह वैसे अनुमंडलों में जहां पूर्व से अंगीभूत डिग्री कॉलेज नहीं हैं, वहां डिग्री कॉलेज खोलने के निर्णय के तहत अगले साल 9 अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। इस साल के पहले 18 अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज नहीं थे। अगले साल शेष अनुमंडलों में भी डिग्री कॉलेज स्थापित करने की संभावना है। ऐसे में सभी पंचायतों को इंटर स्कूल और सभी अनुमंडलों को डिग्री कॉलेज मिलने की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.