Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 64 हजार 202 नए केस आए सामने जबकि अबतक ओमिक्रोन के 5488 केस दर्ज  

0 256

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: कोरोना संक्रमण के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख 72 हजार 73 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 350 हो गई है।  आंकड़ों के मुताबिक, कल एक लाख 9 हजार 345 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 48 लाख 24 हजार 706 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 64 हजार 202 नए केस सामने आए हैं और 315 लोगों की मौत हो गई है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 155 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 73 लाख 8 हजार 669 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 155 करोड़ 39 लाख 81 हजार 819 डोज़ दी जा चुकी हैं।

 

जबकि देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 5 हजार 753 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं। वहीं बिहार में इसकी रफ्तार बढ़ती जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.