BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद में सोमवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना घटी। जहाँ मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठइया के पास नेशनल हाईवे पर खड़ी बालू से भरी एक ट्रक को दूसरी कोयले से भरी ट्रक ने टक्कर मार दी। हालांकि इस टक्कर में कोई अनहोनी नहीं हुई । लेकिन इस टक्कर में कोयला लदे ट्रक के अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं जैसे ही घटना घटी आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से ट्रक के हेल्पर को तो निकाल लिया लेकिन चालक को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की सूचना पाकर मदनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने जेसीबी मशीन को मंगाया। लेकिन फंसे हुए ड्राइवर को निकालने में वे असफल रहे । इसके बाद गैस कट्टर को मंगवाया गया जिसके उपयोग से उसे लगभग 3 घंटे के प्रयास के बाद निकाला गया।
इसके बाद पुलिस ने इलाज़ के लिए चालक को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बगुनीपुर थाना के अस्तिया के चालक नेसार और खलासी शेरे अरजा के रूप में हुई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक चालक धनबाद से कोयला लेकर कानपुर जा रहा था। लेकिन मिठईया के समीप दोनों ट्रक में टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद वाहनों की लंबी कतार नेशनल हाईवे पर लग गई । जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जबकि इस दौरान कई बाराती की छोटी चार पहिया गाडि़यां एवं अन्य छोटी गाडि़यां अंजनवा मोड़ से अंजनवा होकर नहर के रास्ते जाती देखी गई । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह अहले सुबह ही घटी है।