BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: लोक जनशक्ति पार्टी, रामविलास के द्वारा रफीगंज विधानसभा के मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में जनहित के विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को एकदिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व बिहार प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने किया। इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के बिहार प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने एकदिवसीय धरने को संबोधित करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिले के मदनपुर एवं रफीगंज प्रखंड को अल्प वर्षा के कारण प्रदेश की सरकार सुखाड़ घोषित करे। इसके साथ ही उन्होंने बिजली विभाग, पेयजल समस्या एवं प्रशासन की विफलता के खिलाफ भी नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि सभी किसान भाईयों को कम से कम प्रति एकड़ 20 हजार रुपये मुआवजा राशि दिया जाए। जिन-जिन गाँव में पेयजल की समस्या है या नल-जल की आपूर्ति नहीं हो रही है, ये सभी गाँव को चयनित कर चापाकल की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाय। बिजली विभाग द्वारा कई गरीब परिवारों को बढ़ा हुआ बिल दिया जा रहा है एवं तय समय पर भुगतान नहीं करने पर उन गरीब परिवारों का कनेक्शन काट दिया जा रहा है, उस पर तुरन्त कमिटी द्वारा जांच कराई जाए। बिजली विभाग द्वारा अनुचित तरीके से छापामारी बहुत जोर-शोर से चल रही है और एक-एक गरीब परिवारों से 50,000/- से लेकर 80,000/- रुपया तक का जुर्माना वसूला जा रहा है, वह भी एक खुलेआम विभागीय भ्रष्टाचार हो रहा है जिससे हजारो गरीब परिवार बिजली विभाग से परेशान है। सरकार इस पर कोई ठोस कार्यवाई करे। ।
उन्होंने आगे नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार में बनते ही अपराधी बेलगाम हो चुके है और प्रशासन सो रही है। इस पर प्रदेश सरकार संज्ञान ले। यहाँ तक कि प्रशासन द्वारा राजनीतिक दबाव में कई निर्दोषों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है एवं दोषियों के खिलाफ कोई ठोस
कार्यवाई नहीं हो रही है। ऐसे पदाधिकारी पर तत्काल कार्यवाई हो। सभी सरकारी कार्यालयों में घुसखोरी बढ़ गई है, तथा दलालों की मरमार हो चुकी है, पदाधिकारी बिना घुस लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं, हमारी मांग राष्ट्राचार पर तत्काल लगाम लगाया जाए। अघोषित अथवा बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कटौती बंद हो तथा 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा पूरा हो।
उन्होंने कहा कि माननीय चिराग पासवान ही एकमात्र बिहार में विकास के लिए विकल्प हैं । जनता उन्हें अपना भरपूर समर्थन आगामी चुनाव में दे। ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके। अंत में श्री सिंह के नेतृत्व में सभी ने मिलकर राज्यपाल के नाम से मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन को ज्ञापन भी सौंपा।
इस एकदिवसीय महाधरने में संचालक शंभू सिंह (प्रखंड अध्यक्ष लोजपा रा.), अध्यक्ष रणधीर सिंह (जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ लोजपा रा.), विजय यादव (प्रत्याशी नबीनगर), सरुण पासवान (प्रदेश महासचिव लोजपा रा.), अनुप कुमार ठाकुर (प्रदेश सचिव लोजपा रा.), डॉ. तारिक साहब (जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, औरंगाबाद), रंजू वर्मा (जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) , मनोज साव (जिला अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ), अयोध्या चंद्रवंशी (जिला अध्यक्ष, सदस्यता प्रभारी), कविता सिंह, बबीता सिंह, नीतू सिंह, बेबी देवी, सरिता देवी, रतनेश सिंह (रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष), उमाशंकर पाठक, लड्डू (प्रखंड अध्यक्ष), अजय पासवान (पूर्व जिला परिषद सदस्य), प्रो.संतोष सिंह (जिला प्रवक्ता लोजपा रा.), अंजू देवी, रामनाथ सिंह, अर्जुन सिंह, जयप्रकाश, निखिल सिंह, विपिन सिंह, रतनेश सिंह, राजेश पासवान, संजय शर्मा, धनंजय सिंह, जितेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, श्रीमती रंजू वर्मा (जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) , मनोज साव (जिला अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ) , अयोध्या चंद्रवंशी (जिला अध्यक्ष, सदस्यता प्रभारी) , कविता सिंह, बबीता सिंह, नीतू सिंह, बेबी देवी, सरिता देवी, उमाशंकर पाठक, लड्डू जी (प्रखंड अध्यक्ष), अजय पासवान (पूर्व जिला परिषद सदस्य), डॉ रामविलास पासवान (जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ औरंगाबाद) , डॉ परशुराम प्रसाद, पवन सिंह (मुखिया घोड़ा डिहरी), अवधेश सिंह , कमल राम (परोरा), सहेंद्र कुमार , अनंत सिंह (वार), सत्येंद्र सिंह (सहार), राजा सिंह (माड़न बिगहा), गणेश नारायण सिंह, विजय सिंह (कामत), अशोक सिंह (सैलवां), सुनील सिंह (महुआईन), धनंजय सिंह (कामत), मिथिलेश सिंह (उंचौली), संजीव सिंह (सरैया), श्रीमान सिंह (घोषता) , जयप्रकाश (खिरियावां), धनंजय सिंह (मंजरैठी), सूर्यदीप यादव (बेलवां), धर्मेंद्र सिंह, बलिराम सिंह (पूर्व मुखिया चेंई नवादा), अर्जुन सिंह, सुधीर शर्मा, चंदन कुमार, धीरेंद्र सिंह (सढैल), राम लायक सिंह , रत्नेश सिंह (बेरी), राजेंद्र सिंह (बेरी), भोला सिंह (सलैया) एवं हजारों की संख्या में रफीगंज विधानसभा के जनता एवं मतदाता उपस्थित रहे।