Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में ससुराल वालों ने फ़ोर व्हीलर नहीं मिलने पर कर दी बहु की हत्या, सभी फरार, जांच में जुटी पुलिस

0 428

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ पंचायत अंतर्गत बरेली चक गांव से बड़ी निर्ममता भरी खबर आ रही है। जहाँ दहेज दानवो द्वारा शादी के छह साल बाद फ़ोर व्हीलर वाहन के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को गायब भारत कर दिया। हालांकि मामला जांच में आने के बाद फोरेंसिक टीम उसके साक्ष्य को जुटाने का प्रयास कर रही है।

बजाज ऑफर ।

मृतका की पहचान उसी गांव के निवासी विमल पटेल उर्फ चुन्नू की 26 वर्षीय पत्नी सविता उर्फ संध्या कुमारी के रूप में की गई है। जबकि मृतका का मायका ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव में है। वहीं मृतका के दो छोटी-छोटी बच्ची भी बताई जा रही है।

मृतक महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके बेटी की हत्या चार पहिया वाहन के लिए की है। इस बारें में पीड़िता के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं हत्या के सभी आरोपी घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं।

मृतका के पिता योगेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति से मिली। जिसके बाद वे बेटी को देखने उसके घर गये। लेकिन वहाँ ताला लटका हुआ था। बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 31 मई 2017 को हिन्दू रीति-रिवाज से धूमधाम से की थी। लेकिन शादी के एक दो साल बाद ही बेटी को चार पहिया वाहन के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बारे में समझौता भी किया गया था। जब मैंने चार पहिया वाहन देने में अपनी मजबूरी बताई तो बेटी को मार दिया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.